• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

छत्तीसगढ़ की 4 खिलाड़ी इंडिया कैम्प में

Mar 1, 2017

बीएसपी बास्केटबाल ग्राउण्ड से उभरी चारों खिलाड़ी
rajesh patelभिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की तीन खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी, शरणजीत कौर एवं कविता अकुला एवं दक्षिण पूर्व रेल्वे, बिलासपुर की संगीता कौर का चयन भारतीय महिला बास्केटबाल प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है। ये सभी खिलाड़ी बीएसपी बास्केटबाल काम्पलेक्स से उभरी हैं।सोनमनी बोरा (आईएएस), चेयरमेन छ.ग. प्रदेश बॉस्केटबाल संघ एवं खेल सचिव, छ.ग. शासन एवं राजीव जैन – अध्यक्ष (छ.ग.प्र. बास्केटबाल संघ तथा डायरेक्टर बीईसी प्रोजेक्ट, भिलाई), राजेश पटेल (महासचिव – छ.ग. प्रदेश बास्केटबाल संघ एवं अन्तर्राष्ट्रीय बॉस्केटबाल कोच ने बताया कि भारतीय बास्केटबाल संघ द्वारा भारतीय सीनियर महिला टीम का प्रथम प्रशिक्षण शिविर इन्दौर की एन.बी.ए. एकादमी में दिनांक 1 से 18 अप्रैल तक लगाया जा रहा है। देश भर की 25 खिलाडिय़ों के प्रशिक्षण शिविर में छ.ग. की 4 महिला खिलाडिय़ों का चयन किया गया है।
इनमें पूनम चतुर्वेदी, शरणजीत कौर, कविता आकुला (सभी भिलाई इस्पात संयंत्र), संगीता कौर (द.पू.मध्य रेल्वे, बिलासपुर) शामिल हैं। पूनम चतुर्वेदी एवं शरणजीत कौर इस समय देश की सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों में से हैं। दोनों दङ्क्षनङ्क्षं भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से पिछले 6 वर्षों से लगातार खेल रही हैं। पूनम एवं शरणजीत को लगातार 6 वर्र्षों से भिलाई इन्जीनियरिंग कारपोरेशन द्वारा पूर्ण रूप से प्रायोजित किया जा रहा है। दोनों भारतीय यूथ, जूनियर एवं सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। हाल ही में पूनम को 2015-16 का छ.ग. सरकार द्वारा राजीव पाण्डे पुरस्कार प्राप्त हो चुका है, जबकि शरणजीत को छ.ग. सरकार द्वारा जूनियर गु्रप का शहीद कौशल यादव पुरस्कार तथा सीनीयर गु्रप का शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार प्राप्त हो चुका है।
संगीता कौर भी पिछले 10 वर्र्षों से भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से खेलती थी, परन्तु अभी हाल ही में संगीता को खेल के आधार पर द.पू. मध्य रेल्वे बिलासपुर जोन में नौकरी मिली है। संगीता ने भी भारतीय जूनियर एवं यूथ टीम का प्रतिनिधित्व किया है। संगीता को छ.ग. सरकार द्वारा जूनियर गु्रप का शहीद कौशल यादव पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। संगीता के पिता भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत है। कविता आकुला अपने उत्कृष्ट खेल के आधार पर अमेरिका के कॉलेज में 100 प्रतिशत स्कालरशिप लेकर पिछले दो वर्षों से पढ़ाई कर रही है और वहाँ के कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी की मुख्य खिलाडिय़ोंं में से एक है। इसके पूर्व कविता 2010 से 2014 तक रिलायंस एवं आईएमजी एकादमी में कड़ा अभ्यास एवं पढ़ाई कर रही थी। भारतीय बॉस्केटबाल संघ ने उसके खेल को देखते हुए भेजा था। कविता पाँच वर्र्षों तक भिलाई इस्पात संयंत्र एवं भिलाई इंजीनियरिंग कारपोरेशन के सहयोग से राष्ट्रीय स्पर्धायें खेलती रही है। उन्हें विशेष तौर पर प्रशिक्षण शिविर में आमंत्रित किया गया है।
उपरोक्त चारों महिला बास्केटबाल खिलाडिय़ों को प्रतिदिन सुबह-शाम 3-3 घंटे का कठिन प्रशिक्षण पंत स्टेडियम सेक्टर-1 भिलाई के मैदान पर पिछले 6 वर्षों से लगातार अन्तर्राष्ट्रीय बॉस्केटबाल प्रशिक्षक राजेश पटेल, बीएसपी के कोच सरजीत चक्रबर्ती एवं इकबाल अहमद खान द्वारा दिया जा रहा है।
प्रशिक्षक राजेश पटेल का मानना है कि कम से कम तीन खिलाड़ी 12 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल होंगी। इस बार फीबा एशियन महिला बॉस्केटबाल स्पर्धा की मेजबानी भारत को मिली है, जो सितम्बर 2017 में हैदराबाद (तेलांगाना) में होगी।

Leave a Reply