• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

न्यू आजाद गणेशोत्सव समिति को मिला खिताब, हुडको महाराष्ट्र सांस्कृतिक मंडल ने बनाया रिकार्ड

Sep 8, 2017

न्यू आजाद गणेशोत्सव समिति को मिला वर्ष 2017 का खिताब भिलाई। गगनचुंबी नयनाभिराम आतिशबाजियों के बीच भगवान श्री गणेश ने कहीं बैलगाड़ी की सवारी की तो कहीं एक राजा की तरह वे नजर आए। गणेश प्रतिमाएं विभिन्न रूपों में देर रात तक सिविक सेंटर चौक पर डटे भक्तों को दर्शन देती रहीं।भिलाई। गगनचुंबी नयनाभिराम आतिशबाजियों के बीच भगवान श्री गणेश ने कहीं बैलगाड़ी की सवारी की तो कहीं एक राजा की तरह वे नजर आए। गणेश प्रतिमाएं विभिन्न रूपों में देर रात तक सिविक सेंटर चौक पर डटे भक्तों को दर्शन देती रहीं। यह नजारा था आस्था रथ सांस्कृतिक मंच द्वारा सिविक सेंटर चैक में आयोजित गणेश विसर्जन महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का। न्यू आजाद गणेशोत्सव समिति को मिला वर्ष 2017 का खिताब भिलाई। गगनचुंबी नयनाभिराम आतिशबाजियों के बीच भगवान श्री गणेश ने कहीं बैलगाड़ी की सवारी की तो कहीं एक राजा की तरह वे नजर आए। गणेश प्रतिमाएं विभिन्न रूपों में देर रात तक सिविक सेंटर चौक पर डटे भक्तों को दर्शन देती रहीं।दुर्ग सांसद ताम्रध्वज साहू कार्यक्रम के मुख्य अतिथी थे। अध्यक्षता पूर्व संसदीय सचिव विजय बघेल ने की। भिलाई महापौर देवेन्द्र यादव, यंगिस्तान के संयोजक मनीष पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, नगर निगम भिलाई की एमआईसी सदस्य सुभद्रा सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंच के अध्यक्ष मिथलेश ठाकुर, संयोजक अनूभूति भाकरे ठाकुर, दादा राव बोरोडे, राजेश सांवले, और पंडित विनोद चौबे ने अतिथियों का स्वागत किया। करीब 51 झांकियां मंच से होकर गुजरीं जिन्हें विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया। सर्वश्रेश्ठ गणेश समिति 2017 का खिताब न्यू आजाद गणेशोत्सव समिति ने प्राप्त किया। इसी तरह से 108 मूर्तियों की स्थापना कर गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्डस में अपना नाम अंकित करवाने वाली हुडको महाराष्ट्र सांस्कृतिक मंडल को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में समाजसेवी बीरा सिंह, हरेंन्द्र यादव, पंडित विनोद चौबे, दादाराव बोरोड़े, राजेश सांवले, सुरेंद्र ठाकुर, सुजीत बैनर्जी, सन्नी पशीने, जॉन प्रीतम हरपाल आदि का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply