• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट करेगी रक्षा टीम का सम्मान

Sep 15, 2017

भिलाई। माँ शारदा सामथ्र्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 16 सितम्बर 2017 को होटल अमित पार्क में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा टीम (दुर्ग भिलाई पुलिस) के सदस्यों को सम्मानित करने के साथ ही श्रमिक स्कूल के छात्रों की फीस वितरण भी किया जाएगा।भिलाई। माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 16 सितम्बर 2017 को होटल अमित पार्क में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा टीम (दुर्ग भिलाई पुलिस) के सदस्यों को सम्मानित करने के साथ ही श्रमिक स्कूल के छात्रों की फीस वितरण भी किया जाएगा।
सम्मानित किये जाने वाली रक्षा टीम के सदस्यों में श्रीमती बीना खिरवाट, श्रीमती मीता पवार, श्रीमती नवी मोनिका पाण्डेय, श्रीमती आई. ए. खैरानी, श्रीमती विमला पठारे, श्रीमती ज्योति सिंह, श्रीमती शारदा बंजारे, सुश्री उषा ठाकुर, अमर दास गंगेले, विष्णु धु्रव, कुलेष्वर प्रसाद चंद्राकर, तौसीफ अकरम, पीयूष सिंह, सुश्री जयश्री साहू, सुश्री बेबी रेखा, सुश्री अंजनी खुरसे, सुश्री भगवती साहू, फारूख अहमद खान, विक्रान्त यदु, अविनाश वर्मा, सुश्री यमिता साहू, सुश्री स्मिता तांडी, सुश्री मीनाक्षी चंदेल, सुश्री पुष्पा ठाकुर, सुश्री रूपाली थोरात, सुश्री बिन्दू बंजारे शामिल हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी श्रीमती सुरेशा चौबे तथा दिल्ली से आए लाइफ कोच राजेश अग्रवाल उपस्थित होंगे। ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ संतोष राय ने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य छात्र-छात्राओं तथा महिलाओं की बेहतरी के लिए कार्य करना हैं तथा ट्रस्ट लगातार इस प्रयास में आगे बढ़ रहा हैं। संस्था का उद्देश्य निकट भविष्य में निर्धन छात्रों के लिए एक स्कूल खोलने की है। इस कार्यक्रम में रमेश पटेल, चिरंजीव जैन, मिस मिठ्ठू मैडम, मारिया रिजवी तथा सी.ए. प्रवीण बाफना ने सहयोग किया। कार्यक्रम में दिल्ली से आये राजेश अग्रवाल श्रेष्ठता की तरफ बढऩे पर सेशन लेंगे।

Leave a Reply