• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

दंतेवाड़ा जिला हॉस्पिटल में महिला के पेट से निकाला साढ़े चार किलो का ट्यूमर

Oct 26, 2017

Dantewada District Hospitalदंतेवाड़ा। विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति के बाद दंतेवाड़ा जिला हॉस्पिटल में भी अब बड़े शहरों की तरह स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। यहां भर्ती एक महिला के पेट से साढ़े चार किलोग्राम का ट्यूमर निकाला गया। म्यूसिनश क्यस्टेंडेंनोमा को बाहर निकालने टीम को करीब दो घंटे का आपरेशन करना पड़ा। जिले के डेंगलरास निवासी 40 वर्षीय हेमबती पति सहदेव पेट दर्द की तकलीफ से परेशान थी। वह पहले भी जिला हॉस्पिटल पहुंची थी लेकिन बीमारी डॉक्टरों को समझ में नहीं आई। वह जगदलपुर और रायपुर भी उपचार के लिए गई लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। पिछले दिनों रक्त अल्पता की शिकायत लेकर जिला हॉस्पिटल पहुंची। यह स्त्री रोग विशेषज्ञ और अन्य डॉक्टरों ने विभिन्न् जांच करवाई। जांच के दौरान पता चला कि पेट में ट्यूमर है। इसके बाद प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद जे वानकर, डॉ. हेमंत पैकरा और निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. गौरी श्याम नंदा की टीम ने आपरेशन का निर्णय लिया। डॉक्टरों की टीम ने मंगलवार को महिला का आपरेशन कर ट्यूमर को बाहर निकाला। ट्यूमर का वजन चार किलो 550 ग्राम बताया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि ट्यूमर की वजह से महिला के शरीर में खून की भी कमी हो गई थी। उसे आपरेशन से पहले और बाद में कुल चार यूनिट अतिरिक्त खून दिया गया। फिलहाल महिला को वार्ड में विशेष निगरानी में रखा गया है।

Leave a Reply