• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

57 साल की सेवा के बाद ब्लास्ट फर्नेस-2 हमेशा के लिए बंद

Oct 14, 2017

Bhilai Steel Plant Blast Furnace 2 Blown OUtभिलाई। 57 साल की सेवा के बाद ब्लास्ट फर्नेस-2 हमेशा के लिए बंद हो गया। 12 अक्टूबर को धमन भट्ठी क्रमांक-2 को ब्लोइंग आउट के बाद सदा के लिए बंद कर दिया गया है। ब्लोइंग आउट की प्रक्रिया 10 अक्टूबर की शाम को प्रारंभ की गई थी और 11 अक्टूबर देर शाम तक चली। पूरी भट्ठी खाली की गई और फिर सेलामेंडल टैपिंग कर फर्नेस की हर्थ से भी बचा हुआ पिघला लोहा निकालकर ब्लोइंग आउट प्रक्रिया पूर्ण की गई। भट्ठी को पानी डालकर ठंडा भी कर दिया गया। इसके साथ ही धमन भट्ठी क्रमाँक-2 की धड़कन अब सदा के लिए बंद कर दी गई।
सर्वविदित है कि भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना के दौरान पूर्णत: रशियन सहयोग से धमन भट्ठी क्रमाँक-1, 2, व 3 बनाई गई थी और इनमें योजनाबद्ध तरीके से सुधार कार्य किये जाते रहे थे। वर्तमान में धमन भट्ठी क्रमाँक-2 सबसे कम उत्पादकता और सबसे ज्यादा उत्पादन लागत वाली धमन भ_ी थी।
धमन भट्ठी क्रमाँक-2 की उत्पादन यात्रा 28 दिसम्बर, 1959 को हॉट मेटल उत्पादन के साथ प्रारंभ हुई थी और तब से लेकर अब तक इस भट्ठी ने लम्बा सफर तय किया और कई मुकाम हासिल किये तथा 57 वर्षों के जीवनकाल में कुल 21.64 एमटी हॉट मेटल का उत्पादन किया। इसके साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र की हॉट मेटल आवश्यकताओं को पूरा कर, इसके गौरवशाली इतिहास की वह साक्षी रही है।
इस ऐतिहासिक मौके पर संयंत्र के सीईओ एम रवि स्वयं पूरी धमन भट्ठी बिरादरी के साथ ब्लोइंग आउट और सेलामेंडल टैपिंग प्रक्रिया में लगातार उपस्थित थे और मार्गदर्शन दे रहे थे।
धमन भट्ठी क्रमाँक-2 ने हॉट मेटल उत्पादन के क्षेत्र में अपने ही पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए दैनिक, मासिक और वार्षिक उल्लेखनीय रिकॉर्ड बनाये। 24 मई, 2011 को 2242 टन हॉट मेटल का उत्पादन कर सर्वश्रेष्ठ दैनिक रिकॉर्ड बनाया, अक्टूबर 2010 में 57,516 टन हॉट मेटल का उत्पादन कर बेस्ट मासिक कीर्तिमान दर्ज किया। वहीं सर्वश्रेष्ठ वार्षिक कीर्तिमान के तहत वर्ष 2004-05 में 6,31,265 टन हॉट मेटल का उत्पादन किया। इस धमन भट्ठी ने अपने प्रचालन कार्य प्रारंभ करने से लेकर अब तक 21.64 मिलियन टन हॉट मेटल का उत्पादन कर देश-विदेशों के लिए स्टील निर्माण एवं उसके बहुआयामी उपयोग हेतु महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
धमन भट्ठी क्रमाँक-2 ने जनवरी, 2014 में 17.6 कि.ग्रा./टीएचएम का बेस्ट मासिक सीटीआई का रिकॉर्ड एवं वर्ष 2005-06 में 10.5 कि.ग्रा./टीएचएम का बेस्ट वार्षिक सीटीआई रिकॉर्ड दर्ज किया। इसने अगस्त, 2005 में 476.8 कि.ग्रा./टीएचएम का बेस्ट मासिक कोक रेट का रिकॉर्ड एवं वर्ष 2005-06 में 493.9 कि.ग्रा./टीएचएम का बेस्ट वार्षिक कोक रेट का रिकॉर्ड दर्ज किया है। वहीं फरवरी, 2005 में 2.149 एवं वर्ष 2004-05 में 1.994 का बेस्ट क्रमश: मासिक एवं वार्षिक उत्पादकता हासिल किया है।
इस धमन भट्ठी के हॉट मेटल उत्पादन की लम्बी यात्रा में उत्पादन एवं उत्पादकता को बेहतर बनाये रखने के लिए क्रमश: कई चरणों में केपिटल रिपेयर भी करने पड़े। इसके तहत मुख्य रूप से वर्ष 1970 में 122 दिनों का; वर्ष 1975 में 282 दिनों का; वर्ष 1993 में 106 दिनों का और वर्ष 2012 में 6 दिनों के केपिटल रिपेयर के कार्य को अंजाम भी दिया गया।
अपने 57 वर्षों के उत्पादन काल में 4 ऐसे भी मौके आये जब माँग में कमी की वजह से इस धमन भट्ठी को तात्कालिक तौर पर बंदकर रिजर्व में रखा गया था। सर्वप्रथम 490 दिनों के लिये 27 नवम्बर, 2000 से 31 मार्च, 2002 तक। दूसरी बार 365 दिनों के लिए 01 अपै्रल, 2002 से 31 मार्च, 2003 तक। तीसरी बार 276 दिनों के लिए 01 अप्रैल, 2003 से 02 जनवरी, 2004 तक और चौथी और अंतिम बार 203 दिनों के लिये 30 नवम्बर, 2008 से 20 जून, 2009 तक, किन्तु अब इसे हमेशा के लिए बंद किया जा रहा है।

Leave a Reply