• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

राष्ट्रीय खिलाड़ी भाई-बहन ने की मरणोपरांत नेत्रदान की घोषणा

Nov 8, 2017

भिलाई। अनेक राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में ख्याति अर्जित कर चुके भाई-बहन द्वारा एकसाथ नेत्रदान कर आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है। 101,बजरंगपारा, कोहका निवासी रूपेन्द्र सिंह चंदेल, पूर्व राष्ट्रीय कराते खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय स्तर के कोच एवं उनकी बहन सुश्री मीनाक्षि चंदेल, वुशू और बॉक्सिंग की राष्ट्रीय खिलाड़ी व पुलिसकर्मी द्वारा प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी के माध्यम से नेत्रदान की वसीयतें की हैं।भिलाई। अनेक राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में ख्याति अर्जित कर चुके भाई-बहन द्वारा एकसाथ नेत्रदान कर आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है। 01,बजरंगपारा, कोहका निवासी रूपेन्द्र सिंह चंदेल, पूर्व राष्ट्रीय कराते खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय स्तर के कोच एवं उनकी बहन सुश्री मीनाक्षि चंदेल, वुशू और बॉक्सिंग की राष्ट्रीय खिलाड़ी व पुलिसकर्मी द्वारा प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी के माध्यम से नेत्रदान की वसीयतें की हैं। राष्ट्रीय स्तर की इन खेल प्रतिभाओं द्वारा नेत्रदान की पहल से खेलजगत एवं समाज में मानवसेवा का बेहतर संदेश गया है। चंदेल भाई-बहन की इस अनूठी मिसाल के साक्षी उपस्थितजनों में प्रनाम के पवन केसवानी, गिरवर साहू, बंटी, श्रीमती संतोषी चंदेल, राकेश साहू, गुरूबख्श केसवानी ने सहभागिता प्रदान की।

Leave a Reply