• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

विदेश में युवाओं को मोटिवेट करेंगे डॉ संतोष राय

Nov 6, 2017

भिलाई। गिनिज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड, लिमका बुक, गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड, इण्डिया बुक में नाम दर्ज कराने के बाद कॉमर्स गूरू डॉ. संतोष राय अब विदेशों में भी युवाओं को प्रेरित करेंगे। अब तक वे छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में छात्रों को प्रेरित करते रहे हैं। वे अपनी पूरी टीम के साथ जल्द ही सिंगापुर-बैंकाक की यात्रा पर जा रहे हैं।भिलाई। गिनिज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड, लिमका बुक, गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड, इण्डिया बुक में नाम दर्ज कराने के बाद कॉमर्स गूरू डॉ. संतोष राय अब विदेशों में भी युवाओं को प्रेरित करेंगे। अब तक वे छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में छात्रों को प्रेरित करते रहे हैं। वे अपनी पूरी टीम के साथ जल्द ही सिंगापुर-बैंकाक की यात्रा पर जा रहे हैं।डॉ. संतोष राय, सी.ए. प्रवीण बाफना, मिट्ठू मैडम, मारिया रिजवी, सी.ए. केतन ठक्कर, सी.ए. दिव्या रत्नानी पूरी टीम द्वारा सिंगापुर बैंकाक (थाइलैण्ड), दुबई, मलेशिया में युवा वर्ग को मोटिवेट किया जाएगा। हाल ही में दुबई में मारिया रिजवी एवं मिट्ठू मैडम ने सेमीनार में अपने विचार व्यक्त किये। डॉ. संतोष राय जो स्वंय दो बार लन्दन की यात्रा कर चुके हैं, ने बताया कि आज अपनी संस्था में प्रशिक्षण विदेशी तर्ज पर ही देते हैं ताकि छात्र-छात्राएँ मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य करने में अपने को सहज पावें।
डॉ. संतोष राय ने बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभा की कमी नहीं हैं, बस उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत हैं। डॉ. संतोष राय ने बताया कि उनकी टीम मे दो साइकोलॉजी के प्रशिक्षक हैं। जिसमें मारिया रिजवी, मिट्ठू मैडम हैं। मिट्ठू मैडम आई.पी.सी. एकाडमी के माध्यम से वन-टू-वन ट्रेनिंग देती हैं। टीम के सदस्य अतिशीघ्र विदेश दौरे पर होंगे। डॉ. संतोष राय ने बताया कि नक्सली हमले में शहीद सिपाहियों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देंगे। वहीं अगर सरकार सहयोग करे तो ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों को नि:शुल्क मार्गदर्शन देंगे। जांजगीर चापा, बालोद, राजनांदगांव, बेमेतरा के सरकारी मार्गदर्शन कार्यशाला में कई बार नि:शुल्क प्रशिक्षण दे चुके हैं।

Leave a Reply