• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय ने महिलाओं को दी कानूनी अधिकार की जानकारी

Nov 28, 2017

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई में महिला प्रकोष्ठ द्वारा महिलाओं के कानूनी एवं वैधानिक अधिकार विषय पर बहुवैकल्पिक प्रश्न, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई में महिला प्रकोष्ठ द्वारा महिलाओं के कानूनी एवं वैधानिक अधिकार विषय पर बहुवैकल्पिक प्रश्न, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. श्रीमती सुनीता वर्मा ने कहा आज महिलायें आर्थिक व राजनैतिक शक्ति के रूप में उभर रही हैं, और अपने कैरियर को भी लेकर गंभीर हैं। इसके बावजूद शारीरिक, मानसिक और यौन उत्पीडऩ उनके जीवन का हिस्सा बन गई है, एसे में महिलाओं को भारतीय कानून द्वारा दिए गये अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महिला प्रकोष्ठ के पहल की सराहना करते हुये महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने कहा स्त्रियों का उत्पीडऩ रोकने और उनके अधिकारों की रक्षा उन्हें हक दिलाने के लिये अनेक कानून बनें हैं। अगर इन कानूनों का पालन होता तो भारतीय महिलाओं पर होने वाले भेद-भाव व अत्याचार समाप्त हो जाते। उनके लिये बनें कानूनों की जानकारी महिलाओं को होनी चाहिये जिससे वे अपने अधिकारों का उपयोग कर सकें।
निबंध में 97 विद्यार्थियों ने व बहुवैकल्पिक प्रश्न में 125 विद्यार्थियों व भाषण में 17 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इतनी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति उनके अधिकार प्राप्ति के लिये चेतना को दर्शाती है। एमसीक्यू में वी. सौम्या गायत्री, अश्मिता टाड़स, शैल पटले, भाषण में नीतेश ठाकुर, दीप राज ओझा तथा निबंध प्रतियोगिता में गजगामिनी, स्वाती देशमुख, शिवानी तिवारी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। सांत्वना पुरस्कार करिश्मा को प्रदान किया गया।
निर्णायक के रूप में सहा.प्रा. शिवानी शर्मा विभागाध्यक्ष बायोटेक, सहा.प्रा. नीलम गांधी विभागाध्यक्ष वाणिज्य, असोसिएट प्रों. डॉ. श्रीमती तृषा शर्मा, शिक्षा विभाग, प्रों. डॉ. वी. सुजाता, शिक्षा विभाग, सहा.प्रा. पूजा सोढ़ा रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला प्रकोष्ठ के सदस्य सहा.प्रा. श्रीमती अजीता सजिथ, सहा.प्रा. श्रीमती मीना मिश्रा, असोसिएट प्रों. डॉ. श्रीमती तृषा शर्मा, सहा.प्रा. उषा साहू, सहा.प्रा. टी. बबीता ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. श्रीमती सुनीता वर्मा ने दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक प्राध्यापिकायें एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित सम्मिलित हुये।

Leave a Reply