• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डिबेट प्रतियोगिता में साइंस कालेज प्रथम, शंकराचार्य द्वितीय

Dec 22, 2017

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में स्वर्गीय निर्मल चन्द्र पाठक स्मृति वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन आज 22 दिसंबर को प्रात: 11.00 बजे से महाविद्यालय के गं्रथालय भवन स्थित रवीन्द्रनाथ टैगोर सभागार में किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. राजपूत एवं आईक्यूएसी के संयोजक डॉ. जगजीत कौर सलूजा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साइंस कालेज, दुर्ग की टीम को तथा द्वितीय स्थान श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई के टीम को प्राप्त हुआ।दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में स्वर्गीय निर्मल चन्द्र पाठक स्मृति वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन आज 22 दिसंबर को प्रात: 11.00 बजे से महाविद्यालय के गं्रथालय भवन स्थित रवीन्द्रनाथ टैगोर सभागार में किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. राजपूत एवं आईक्यूएसी के संयोजक डॉ. जगजीत कौर सलूजा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साइंस कालेज, दुर्ग की टीम को तथा द्वितीय स्थान श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई के टीम को प्राप्त हुआ। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता का विषय इस सदन की राय में वर्तमान समय में युवा पीढ़ी को दिग्भ्रमित करने में सोशल मीडिया काफी हद तक उत्तरदायी है रखा गया था। आई. क्यू ए. सी के संयोजक डॉ. जगजीत कौर सलूजा एवं डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में दुर्ग जिले विभिन्न महाविद्यालयों एवं तकनीकि महाविद्यालय की टीमों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार रवि श्रीवास्तव ने की जबकि निर्णायक के रूप में प्रसिद्ध साहित्कार शरद कोकास, श्रीमती अनिता काडिकर तथा के. एस. प्रकाश उपस्थित थे।
डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने विषय वस्तु व नियम संबंधी जानकारी दी। डॉ. जगजीत कौर सलूजा ने प्रतियोगिता को व्यतित्व विकास का आधार बताया। प्राचार्य डॉ. राजपूत ने विद्यार्थियों को मौलिक विचार प्रस्तुति की सलाह दी वहीं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. शीला अग्रवाल ने प्रतिभागियों से हार-जीत को परे रखकर उत्कृष्ठ प्रस्तुति पर जोऱ दिया। व्यक्तिगत तौर पर 1500 रूपये का नगद पुरस्कार प्राप्त करने वाले में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी की छात्रा शिवानी गांधी तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी तामस्कर महाविद्यालय के सत्यजीत सिंह को 1000 रूपये तथा तृतीय पुरस्कार तामस्कर महाविद्यालय की साक्षी पोतदार को 500 रू. नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रवि श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया को वर्तमान युग की आवश्यकता बताते हुये युवापीढ़ी से आव्हान किया की वे धैर्य एवं संयम का उपयोग करें। निर्णायक शरद कोकास, के. एस. प्रकाश तथा श्रीमती अनिता कडिकर ने महत्वपूर्ण टिप्स दिये। डॉ. अनुपमा अस्थाना ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply