• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

दुर्ग साइंस कालेज में क्लिनिकल रिसर्च पर कार्यशाला

Dec 29, 2017

दुर्ग। दुर्ग साइंस कालेज में क्लिनिकल रिसर्च पर 10 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। बायोटेक्नालॉजी विभाग द्वारा दो चरणों में आयोजित इस कार्यशाला में कोलकाता से विशेषज्ञ आमंत्रित किए गए हैं। कार्यशाला 28 दिसम्बर से 2 जनवरी तथा 8 जनवरी से 11 जनवरी के मध्य सम्पन्न होगी।दुर्ग। दुर्ग साइंस कालेज में क्लिनिकल रिसर्च पर 10 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। बायोटेक्नालॉजी विभाग द्वारा दो चरणों में आयोजित इस कार्यशाला में कोलकाता से विशेषज्ञ आमंत्रित किए गए हैं। कार्यशाला 28 दिसम्बर से 2 जनवरी तथा 8 जनवरी से 11 जनवरी के मध्य सम्पन्न होगी। विदित हो कि स्नातकोत्तर बायोटेक्नालॉजी में क्लिनिकल रिसर्च पाठ्यक्रम का एक हिस्सा है, जो देश के औद्योगिक घरानों के सुझाव पर सम्मिलित किया गया था। विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि वर्तमान में क्लिनिकल रिसर्च उद्योग 17.46 प्रतिशत की रफ्तार से वृध्दि कर रहा है तथा 2020 तक इस उद्योग को विश्व में तृतीय स्थान पर पहुंचने की संभावना है। वर्तमान केन्द्रीय शासन द्वारा इस क्षेत्र में किये गये सुधार के कारण इस उद्योग में व्यापक संभावना का निर्माण हुआ है तथा अब सिंगल विन्डो द्वारा ई-प्रक्रिया से क्लिनिकल रिसर्च हेतु इजाजत दिया जा रहा है, साथ ही शासन ने पूर्व का बंधन जिसमें किसी उद्योग द्वारा एक साथ 3 परियोजना से अधिक के क्रियान्वयन पर प्रतिबंध था उसे विलोपित कर दिया गया है। अत: साइंस कालेज, दुर्ग के छात्रों हेतु इस उद्योग में रोजगार की वृहद संभावना है, क्योंकि यह विषय यहां के पाठ्यक्रम में उद्योग घरानों के सुझाव पर लागू किया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि इस दस दिवसीय कार्यशाला हेतु विशेषज्ञ कलकत्ता के विनस एनालाइटिक्स से आमंत्रित किये गये हैं। प्राचार्य जी ने आशा व्यक्त किया कि इस कार्यशाला से छात्रों को रोजगार प्राप्त करने में सीधा लाभ होगा। महाविद्यालय परिवार बायोटेक्नालॉजी विभाग के समस्त छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें प्रदान किया।

Leave a Reply