• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

नि:शब्दों के हाथों ने दी स्वाद को जुबान, बोल पड़े व्यंजन

Dec 18, 2017

भिलाई। नि:शब्दों के हाथों ने दी स्वाद को जुबान तो व्यंजन भी बोल पड़े। अवसर था प्रयास श्रवण विकलांग संस्थान में आयोजित आनंद मेले का जिसमें इन दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रयास श्रवण विकलांग संस्थान में आयोजित आनंद मेला में लोगों ने जमकर व्यंजनों का लुत्फ उठाया तो वहीं बच्चों ने विभिन्न गेम का का खूब इंज्वाय किया। भिलाई। नि:शब्दों के हाथों ने दी स्वाद को जुबान तो व्यंजन भी बोल पड़े। अवसर था प्रयास श्रवण विकलांग संस्थान में आयोजित आनंद मेले का जिसमें इन दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रयास श्रवण विकलांग संस्थान में आयोजित आनंद मेला में लोगों ने जमकर व्यंजनों का लुत्फ उठाया तो वहीं बच्चों ने विभिन्न गेम का का खूब इंज्वाय किया। प्रयास श्रवण विकलांग संस्थान दिव्यांग बच्चों (श्रवण बाधित) की दुनिया का अनुभव नजदीक से कराने हेतु इस मेले का आयोजन किया गया। मेले में अनेक स्टाल सजाए गए थे। जिसमें बधिर बच्चों के साथ विभिन्न स्कूलों एवं संस्थाओं के बच्चे भी कार्यक्रम में शामिल हुए। छग में पहली बार आयोजित मेले में व्यंजन की खुशबू से पूरा स्कूल परिसर महक उठा। इस दौैरान अतिथि के रूप में मुख्य रूप से बीएसपी के सीईओ एम रवि, कलेक्टर उमेश अग्रवाल, महापौर देवेन्द्र यादव ने उपस्थित होकर बच्चों की कला व लगन की जमकर प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुजाता जयराम अय्यर, विपिन बंसल सेक्रेटरी लायंस चेरिटेबल ट्रस्ट, मीना सिंह डायरेक्टर प्रिंसिपल प्रयास शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र, प्रयास श्रवण विकलांग संस्था के प्राचार्य राजेश पांडेय, वार्डन माधुरी पाण्डेय, सहित स्टाफ उपस्थित थे।

Leave a Reply