• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

लघुशंका निवारण के लिए पहुंचे मोबाइल यूरिनल, महापौर करेंगे स्थल चयन

Dec 11, 2017

भिलाई। ओडीएफ से एक कदम आगे चलकर अब खुले में लघुशंका पर भी रोक लगाई जाएगी। इसके लिए मोबाइल यूरिनल मंगवाए गए हैं। एनएसपीसीएल से मोबाइल यूरिनल के लिए 16 लाख रुपए मिले हैं। इस राशि से 22 यूरिनल की पहली खेप पहुंच गई है। इन्हें डबरापारा से लेकर नेहरू नगर चौक के बीच रखवाया जाना है। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग स्थानों पर इन्हें रखवाया जाएगा। भिलाई। ओडीएफ से एक कदम आगे चलकर अब खुले में लघुशंका पर भी रोक लगाई जाएगी। इसके लिए मोबाइल यूरिनल मंगवाए गए हैं। एनएसपीसीएल से मोबाइल यूरिनल के लिए 16 लाख रुपए मिले हैं। इस राशि से 22 यूरिनल की पहली खेप पहुंच गई है। इन्हें डबरापारा से लेकर नेहरू नगर चौक के बीच रखवाया जाना है। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग स्थानों पर इन्हें रखवाया जाएगा। पार्षद व एमआईसी मेंबर लक्ष्मीपति राजू ने बताया कि महापौर देवेन्द्र यादव एवं आयुक्त नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने एनएसपीसीएल से इस कार्य में सहयोग मांगा था। इसके अलावा शहर को स्वच्छ बनाने 10 हजार नीले हरे डस्टबीन व 29 नए रिक्शे की खेप भी नगर निगम पहुंच चुकी है। कचरा संग्रहण के लिए 13 नए रिक्शे पहले ही आ गए थे।

Leave a Reply