• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

80 साल पूर्ण होने पर ब्रह्माकुमारी का 6 दिवसीय शिविर 15 से

Dec 10, 2017
भिलाई। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के 80 वर्ष पूर्ण होने पर 15 से 20 दिसंबर तक प्रात: सत्र सुबह 6:30 से 8 बजे तक पीस आॅडिटोरियम, सड़क-2, सेक्टर-7, में तथा संध्या 7 से 8.30 बजे तक सेक्टर 6, पुलिस र्ग्राउंड में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस नि:शुल्क शिविर में अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउण्ट आबू की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका और मैनेजमेंट ट्रेनर ब्रह्माकुमारी उषा के तनावमुक्ति और सकारात्मकता के राजयोग के प्रेरक मंत्र के साथ संस्था की विकास यात्रा पर आयोजित प्रदशर्नी आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगी।
ब्रह्माकुमारी उषा

भिलाई। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के 80 वर्ष पूर्ण होने पर 15 से 20 दिसंबर तक प्रात: सत्र सुबह 6:30 से 8 बजे तक पीस आॅडिटोरियम, सड़क-2, सेक्टर-7, में तथा संध्या 7 से 8.30 बजे तक सेक्टर 6, पुलिस र्ग्राउंड में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस नि:शुल्क शिविर में अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउण्ट आबू की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका और मैनेजमेंट ट्रेनर ब्रह्माकुमारी उषा के तनावमुक्ति और सकारात्मकता के राजयोग के प्रेरक मंत्र के साथ संस्था की विकास यात्रा पर आयोजित प्रदशर्नी आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगी। विगत 80 वर्ष से राजयोग द्वारा आत्म परिवर्तन से विश्व शांति और प्रेम का पैगाम दे रही इस संस्था की सफलता का एक बड़ा कारण यह है कि इसके संस्थापक दादा लेखराज द्वारा मिशन की कमान आधी दुनिया का प्रतिनिधित्व करने वाली नारी शक्ति को सौंपा जाना है। बिखरते सामाजकि मूल्यों और व्यस्ततम दौर में बदलती जीवन शैली के कारण शांति की तलाश में भटकने वाले हजारों अशांत लोगों के लिए यह संस्था एक छायादार फलदार विशाल वटवृक्ष साबित हो रही है।

Leave a Reply