• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मुद्रक ग्रुप और रोटोडाइन ने संतोष रूंगटा के 31 स्टूडेंट्स को दिए जॉब ऑफर्स

Apr 2, 2018

भिलाई। संतोष रूंगटा समूह के भिलाई तथा रायपुर में संचालित कॉलेजों के इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, फार्मेसी, मैनेजमेंट तथा अन्य कोर्सेस के स्टूडेंट्स के कैम्पस प्लेसमेंट हेतु आने वाली कंपनियों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में मुद्राक ग्रुप ने ग्रेजुएशन स्तर के सभी कोर्सेस के 2018 बैच के स्टूडेंट्स के लिये तथा रोटोडाइन इंजीनियरिंग सर्विसेस प्रायवेटन लिमिटेड कंपनी ने बीई तथा डिप्लोमा इंजीनियरिंग (मेकेनिकल ब्रांच) वर्ष 2018 बैच तथा एमबीए एचआर के स्टूडेंट्स के लिये संतोष रूंगटा समूह के कोहका स्थित कैम्पस में प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन कर जॉब ऑफर प्रदान किये। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूर्ण हुई जिसमें स्टूडेंट्स के ऑनलाईन/लिखित टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन्स तथा पर्सनल/टेक्निकल इंटरव्यू राउण्ड हुए जिसकेे आधार पर इन दो कंपनियों में कुल 31 स्टूडेंट्स का फायनल सिलेक्शन हुआ।भिलाई। संतोष रूंगटा समूह के भिलाई तथा रायपुर में संचालित कॉलेजों के इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, फार्मेसी, मैनेजमेंट तथा अन्य कोर्सेस के स्टूडेंट्स के कैम्पस प्लेसमेंट हेतु आने वाली कंपनियों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में मुद्राक ग्रुप ने ग्रेजुएशन स्तर के सभी कोर्सेस के 2018 बैच के स्टूडेंट्स के लिये तथा रोटोडाइन इंजीनियरिंग सर्विसेस प्रायवेटन लिमिटेड कंपनी ने बीई तथा डिप्लोमा इंजीनियरिंग (मेकेनिकल ब्रांच) वर्ष 2018 बैच तथा एमबीए एचआर के स्टूडेंट्स के लिये संतोष रूंगटा समूह के कोहका स्थित कैम्पस में प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन कर जॉब ऑफर प्रदान किये। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूर्ण हुई जिसमें स्टूडेंट्स के ऑनलाईन/लिखित टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन्स तथा पर्सनल/टेक्निकल इंटरव्यू राउण्ड हुए जिसकेे आधार पर इन दो कंपनियों में कुल 31 स्टूडेंट्स का फायनल सिलेक्शन हुआ। मुद्राक ग्रुप द्वारा चयनित 8 स्टूडेंट्स को योग्यतानुसार 3 से 5.10 लाख रूपयों का सालाना पैकेज ऑफर किया वहीं रोटोडाइन कंपनी में सिलेक्ट हुए स्टूडेंट्स को 1.44 लाख रूपयों के सालाना पैकेज पर जॉब ऑफर मिला। दोनों ही कंपनियों द्वारा आयोजित कैम्पस क्लोज़्ड कैपस सिलक्शन ड्राइव थे। दोनों कंपनियों के कैम्पस ड्राइव के दौरान कुल सिलेक्ट हुए 31 स्टूडेंट्स में संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित कॉलेजों में से आरसीइटी तथा आरईसी-भिलाई के 14, आरसीइटी तथा आरईसी-रायपुर के 16 तथा आरसीपीएसआर-भिलाई का 1 स्टूडेंट था जिन्हें चयनित कर जॉब ऑफर किये गये। मुद्राक ग्रुप जहां बिजनेस कम्यूनिकेशन सॉल्यूशन्स के क्षेत्र में कार्य करने वाली कंपनी है वहीं रोटोडाइन कंपनी का प्रमुख बिजनेस मशीन मेंटेनेंस का है।
संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफ एण्डए सोनल रूंगटा ने समूह द्वारा भिलाई तथा रायपुर में संचालित कॉलेजों के विभिन्न कोर्सेस के स्टूडेंट्स को जॉब ऑपरच्यूनिटीज़ प्रदान करने की पतिबद्धता दर्शाते हुए कहा कि अबतक इस कैम्पस सीजन में मल्टीनेशनल लेवल की कंपनियों एक्सेंचर, टेक्नोवर्ट, अमेजन, अपील सॉफ्ट तथा टेक महिन्द्रा, एलएण्डटी कंस्ट्रक्शन जैसी कंपनियाँ आ चुकी हैं। जॉब सेक्टर से कैम्पस प्लेसमेंट के लिहाज से हमारे कॉलेजों के युवाओं को अबतक अच्छे जॉब ऑफर्स प्राप्त हुए हैं और भविष्य में भी इसकी अच्छी संभावनायें हैं।
स्टूडेंट्स के सिलेक्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा, ग्रुप डायरेक्टर (टेक्निकल एजुकेशन) डॉ. बी.के. स्थापक, डायरेक्टर आरसीईटी डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल आरसीइटी-रायपुर डॉ. डी.एन. देवांगन, डायरेक्टर (एचआर एण्ड प्लेसमेंट्स) महेन्द्र श्रीवास्तव, जॉइंट डायरेक्टर (ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट्स) एडविन एन्थनी सहित समस्त प्रिंसिपल, डीन, एचओडी, फैकल्टी मेम्बर्स ने अपनी शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव के सफल आयोजन में समूह के मैनेजर-प्लेसमेंट्स सुभाष मुदुली तथा टीएण्डपी टीम सहित कॉलेज के फैकल्टी मेम्बर्स का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply