• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भिलाई इस्पात संयंत्र में मर्चेन्ट मिल के कार्मिकों ने दूर किया ठेका श्रमिक का संकट

Jun 25, 2018

BSP Employeesभिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में मर्चेन्ट मिल के फर्नेस क्षेत्र में कार्यरत कर्मिर्यों ने सद्भावना और सहयोग की अनूठी मिसाल पेश की है। विदित हो कि फर्नेस क्षेत्र में नियमित कामिर्कों के साथ ही ठेका श्रमिक कृष्णा पार्रीकर भी कार्यरत हैं। श्री पार्रीकर की साइकिल किसी दिन चोरी हो गई थी, इस कारण उन्हें संयंत्र में ड्यूटी आने-जाने में दिक्कत होने लगी। जब विभागीय कार्मिकों को इस बात की जानकारी मिली तब उन्होंने आपस में चर्चा कर श्री पार्रीकर की मदद करने के लिए विचार-विमर्श किया। इसके तहत फर्नेस क्षेत्र में कार्यरत विभागीय कार्मिकों ने श्री पार्रीकर के ड्यूटी आने-जाने में होने वाली परेशानी को दूर करने के लिये सहयोग राशि एकत्रित कर एक नई साइकिल खरीदी। इस साइकिल को श्री पार्रीकर को सौजन्य भेंट करने के लिए एक सादे समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित महाप्रबंधक (मर्चेन्ट एवं वायर रॉड मिल) श्री आलोक चटर्जी, विभाग के उप महाप्रबंधक सर्वश्री एस दास, प्रकाश भोंदेकर व एस के पाठक एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार पटेल सहित विभाग के अन्य सदस्यों ने इस सामाजिक कार्य को सफलतापूर्वक निभाने वाले कामिर्कों की भरपूर प्रशंसा की।
उल्लेखनीय है कि फर्नेस प्रभारी व सहायक महाप्रबंधक नागेन्द्र कुमार ने इस सराहनीय पहल को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसमें मर्चेन्ट मिल बिरादरी ने श्री कुमार का बखूबी साथ दिया।

Leave a Reply