• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई में 60 किलोवाट सोलर सयंत्र का उद्घाटन

Jun 2, 2018

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई में 60 किलोवाट सोलर सयंत्र का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सिंक्रोनाइजेशन, कनेक्टीविटी एवं मीटर सिलिंग हेतु छत्तीसगढ़ विद्युत मण्डल की ओर से ए.आर. सिंह एक्जिक्यूटीव इंजिनियर भिलाई वेस्ट, विनोद कुमार पण्डित अस्सिटेन्ट इंजिनियर भिलाई -3, रूचि दवे अस्सिटेन्ट इंजिनियर, मोनिका आर. नायर जुनियर इंजिनियर उपस्थित थे।भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई में 60 किलोवाट सोलर सयंत्र का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सिंक्रोनाइजेशन, कनेक्टीविटी एवं मीटर सिलिंग हेतु छत्तीसगढ़ विद्युत मण्डल की ओर से ए.आर. सिंह एक्जिक्यूटीव इंजिनियर भिलाई वेस्ट, विनोद कुमार पण्डित अस्सिटेन्ट इंजिनियर भिलाई -3, रूचि दवे अस्सिटेन्ट इंजिनियर, मोनिका आर. नायर जुनियर इंजिनियर उपस्थित थे। भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई में 60 किलोवाट सोलर सयंत्र का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सिंक्रोनाइजेशन, कनेक्टीविटी एवं मीटर सिलिंग हेतु छत्तीसगढ़ विद्युत मण्डल की ओर से ए.आर. सिंह एक्जिक्यूटीव इंजिनियर भिलाई वेस्ट, विनोद कुमार पण्डित अस्सिटेन्ट इंजिनियर भिलाई -3, रूचि दवे अस्सिटेन्ट इंजिनियर, मोनिका आर. नायर जुनियर इंजिनियर उपस्थित थे।इसी तरह क्रेडा दुर्ग की ओर रविन्द्र देवांगन अस्सिटेन्ट इंजिनियर, पूनम ध्रुव अस्सिटेन्ट इंजिनियर, तारिका दामले जुनियर इंजिनियर उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सोलर सयंत्र की स्थापना में नोडल एजेन्सी के प्रतिनिधि की ओर से रियाज खान, प्रविण राठोर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन आई.पी. मिश्रा, अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा, महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह, अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव एवं समस्त शैक्षणिक, गैर-शैक्षणिक ने बधाई प्रेषित की।

Leave a Reply