• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में मोटिवेशनल एंड एक्सपर्ट लेक्चर सिरीज

Jul 17, 2018

SSTC Motivationalभिलाई। शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस भिलाई में अगले दस दिनों में स्टूडेंट्स को शिक्षा एवं रोजगार जगत से जुडी जानी मानी हस्तियां सम्बोधित करेंगी। आज के प्रतिस्पर्धात्मक दौर में बने रहने के लिए टेक्निकल नॉलेज के साथ स्किल्स और वतर्मान समय में चल रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत रहना बहुत जरुरी है, इस बात को ध्यान में रखते हुए समय समय पर कॉलेज में गेस्ट लेक्चर्स का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में शनिवार 14 तारीख को इंडियन आर्मी के डायरेक्टर रिक्रूटमेंट कर्नल संजय प्रकाश ने स्टूडेंट्स को सम्बोधित किया। इंडियन आर्मी में करियर की विभिन्न अवसर एवं चुनौतियों से अवगत कराते हुए कर्नल संजय प्रकाश ने बताया कि कैसे आर्मी उन्हें देश के लिए पहले और अपने लिए बाद में जीना सिखाती है, ये करियर नहीं जीवन जीने का तरीका है। स्टूडेंट्स में इस लेक्चर को लेकर खासा उत्साह देखा गया, और उन्होंने अपनी बातें भी सामने रखीं। आने वाले दिनों में सॉफ्टवेयर, हेल्थ केयर एवं ?फ.?म.सी.जी. क्षेत्र से जुडी देश की जानी-मानी हस्तियां स्टूडेंट्स को करियर की आगामी चुनौतियों, नए आयामों तथा शिक्षा और उद्योग के बीच बेहतर तारतम्य के बारे में अवगत कराएँगे।

Leave a Reply