• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स ने पांच एग्री कंपनियों का किया विजिट

Oct 2, 2018

RCET Agricultural Engineeringभिलाई। संतोष रूंगटा समूह के कोहका-कुरूद रोड स्थित कैम्पस में संचालित रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) के बीई थर्ड सेमेस्टर के एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के छात्रों तथा फैकल्टी मेम्बर्स के दल ने पिछले एक पखवाड़े में 5 विभिन्न एग्रीकल्चर तथा एग्रीकल्चर बेस्ड कंपनियों आदित्य बायोटेक-रायपुर, वीएनआर सीड्स प्रा. लिमिटेड- धमधा रोड दुर्ग, एबीस प्लांट-राजनांदगांव, श्री सीता एग्रो फूड्स प्रा. लिमिटेड, दुर्ग तथा दुर्ग ट्रैक्टर्स दुर्ग की इंडस्ट्रियल विजिट कर व्यवहारिक तथा तकनीकी ज्ञान प्राप्त किया।डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा ने बताया कि एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को कृषि क्षेत्र कीे नवीनतम ट्रेंड्स तथा टेक्निक्स से अवगत कराने इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह की विजिट्स इंडस्ट्री तथा एकाडमिक्स के बीच की गैप को कम करने में भी अत्यंत उपयोगी साबित होती है।
एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स ने जहां एक ओर सीड कंपनियों आदित्य बायोटेक तथा वीएनआर सीड्स की इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान हाइब्रिड सीड्स की तैयार करने की प्रक्रिया देखी और इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इसके अंतर्गत प्लांट के विभिन्न प्रमुख विभागों जैसे एराइवल, कोल्ड स्टोरेज रूम, सीड क्लिनिंग, पैकिंग तथा डिस्पैच सेक्शन विजिट कर प्लांट की कार्य पद्धति तथा तकनीकी प्रणाली का अध्ययन किया। दोनों ही कंपनियाँ मुख्यत: आधुनिकतम सीड टेक्नालॉजी के माध्यम से किसानों को कृषि हेतु बेहतर बीज उपलब्ध कराकर कृषि उत्पादन प्रक्रिया को बढ़ाना तथा किसानों की उन्नति में सहायता करना है। इसके अलावा एबीस प्लांट की विजिट के दौरान प्रिपरेटरी प्लांट, सॉल्वेंट प्लांट प्रोसेस, आॅइल रिफाइनिंग प्रोसेस, पैकेजिंग आदि विभागों का भ्रमण कर जानकारी ली वहीं श्री सीता एग्रो फूड्स की विजिट में पैडी प्रोसेसिंग की विभिन्न प्रक्रियाओं से अवगत हुए। दुर्ग ट्रैक्टर्स कंपनी की विजिट के दौरान कृषि से जुड़े यंत्रों तथा ट्रैक्टर्स की कार्यप्रणाली तथा तकनीकों की स्टूडेंट्स ने जानकारी ली।
डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा ने आशा व्यक्त की कि इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान स्टूडेंट्स को प्राप्त होने वाला विषय संबंधी तकनीकी ज्ञान उनके लिये कैरियर निर्माण के दौरान अत्यंत ही उपयोगी साबित होगा। इंडस्ट्रियल विजिट के सफल आयोजन में रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी के डिपाटर्मेंट आॅफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के फैकल्टी मेम्बर्स प्रो. कोमल मिश्रा तथा प्रो. राकेश कुमार का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply