• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

केंद्रीय विद्यालय बीएमवाय चरोदा में वार्षिकोत्सव सम्पन्न

Dec 25, 2018

Kendriya Vidyalaya BMY Charodaबीएमवाय चरोदा। बीएमवाय चरोदा के सांस्कृतिक भवन में केंद्रीय विद्यालय चरोदा भिलाई का वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ। डीआरएम, एसईसीआर रायपुर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। अध्यक्ष डब्लू डब्लूओए एसईसीआर, रायपुर श्रीमती रेखा कौशल विशिष्ट अतिथि थीं। स्वागत गीत के पश्चात विद्यालय के प्राथमिक विभाग के प्राचार्य विक्की अरोरा ने स्वागत भाषण के साथ ही विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अतिथि द्वय के कर कमलो से पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप, शैक्षणिक उत्कृष्टता, स्पोर्ट्स एव स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ वीणापाणि की आराधना से हुआ। हिंदी एकांकी के माध्यम से नारी सशक्तिकरण की बात की गई। मूक अभिनय के माध्यम नन्हे कलाकारो ने करो योग रहो निरोग का संदेश दिया। अँग्रेजी एकांकी में कलाकारो ने टेक्नालाजी के सदुपयोग पर जोर दिया। भारत की सांस्कृतिक विविधता को ध्यान में रखते हुए बिभिन्न राज्यो के नृत्य प्रस्तुत किए गए। प्राथमिक विभाग के बच्चो ने रंगारंग प्रस्तुति से दर्शकों का मनमोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंत में छात्राओँ ने स्पेनिस नृत्य प्रस्तुत कर दशर्को को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेखा कौशल ने कलाकारो की तारीफ करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन के पीछे शिक्षकों की मेहनत को रेखांकित किया। मुख्य अतिथि श्री कौशल ने केंद्रीय विद्यालय संगठन की प्रसंशा करते हुए कहा कि संगठन शालेय शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है इसके पीछे शिक्षकों का अथक परिश्रम है। उन्होने विद्यार्थियों को सफल जीवन का आशीर्वाद दिया एव उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती एस खिरबत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डा प्रेमकुमार पाण्डेय कार्यक्रम प्रभारी ने किया।

Leave a Reply