• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

करंजा भिलाई में श्रीशंकराचार्य कालेज का सात दिवसीय रासेयो शिविर सम्पन्न

Dec 24, 2018

Shri Shankaracharya College NSSभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन ग्राम करंजा भिलाई में आयोजित किया गया था। जिनके समापन समारोह में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह, पंजाब नेशनल बैंक दुर्ग शांखा से अजय कुलकर्णी एवं संजीव सहस्रबुद्धे उपस्थित थे। समापन समारोह में सभी जुनियर स्वयं सेवकों ने अपनी सिनियरो को प्रतिकचिन्ह सम्माननीय अतिथियों के हाथों प्रदान कर उन्हें सम्मानित तथा सभी स्वयं सेवको को प्रमाण पत्र देकर उन्हे प्रोत्साहित किया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना को सफल बनाने में उनके द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की। NSS Camp at Karanja Bhilaiरा.से.यो. इस सात दिवसीय शिविर में परियोजना कार्य के अंतर्गत स्वच्छता का संदेश देते हुए गलियों, नालियों एवं तलाबों की साफ-सफाई की गई, रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज एवं पर्यावरण संबंधी समस्याओं के निदान एवं रोकथाम के संदेश देकर लोगो को जागरूक किया गया। बच्चों को खेल कुद योग एवं व्यायाम कराकर स्वस्थ्य शरीर स्वस्थ्य मन का भी संदेश दिया। बैद्धिक चर्चा सत्र में प्रिंस पाण्डेय, विश्वा वर्मा, अजय शुक्ला, अमित जुनेजा, महेन्द्र सिन्हा, डॉ. प्रमोद यादव आदि प्रवक्ताओं ने उपस्थित होकर व्यक्तित्व के विकास पर ज्ञानवर्धक जानकारियाँ प्रदान की। दुर्ग न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायाधीश श्री लोकेश पटले, श्री शंकर कश्यप, श्री अनुप तिग्गा ने रा.से.यो. को कानून संबंधित विभिन्न जानकारियों से परिचित कराया। रा.से.यो. के इस शिविर में श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज जुनवानी के विभिन्न रोगो के विशेषज्ञ डॉक्टरों को आंमत्रित कर मेडिकल केम्प का भी आयोजन किया गया। जिसमें कुल 296 ग्रामीणों ने अपना इलाज कर मुफ्त दवाईयां प्राप्त की। इस शिविर के अन्तर्गत प्राइमरी से मिडिल स्कूली बच्चों से विभिन्न खेल कुद प्रतियोगिता एवं ग्रामीण महिलाओं के लिए व्यंजन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिन्हें पुरस्कृत करने हेतु हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलसचिव डॉ. राजेश पाण्डेय एवं रा.से.यो. के संयोजक डॉ. आर.पी. अग्रवाल उपस्थित हुए थें, जिन्होने प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया साथ ही महाविद्यालय के रा.से.यो. परम्परानुसार 25 निराश्रितजनों को कम्बल वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया। यह सात दिवसीय विशेष शिविर रा.से.यो. के संरक्षक डॉ. रक्षा सिंह, महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव के कुशल मार्गदर्शन, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनील कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती शिल्पा कुलकर्णी, डॉ. महेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में तथा ग्राम पंचायत करंजा भिलाई के सरपंच श्रीमती पूणिर्मा वर्मा तथा ग्रामीणजनो के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply