• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पाटणकर कन्या महाविद्यालय में नेल आर्ट एवं हेयर स्टाईल पर कार्यशाला

Dec 24, 2018

Rozleena Beauticianदुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गृहविज्ञान विभाग के तत्वाधान में नेलआर्ट एवं हेयर स्टाईल पर कायर्शाला का आयोजन किया गया। सुप्रसिद्ध फैशन एक्सपर्ट रोशलिना ने छात्राओं को नेल आर्ट की कलात्मक विधियों से परिचित कराया तथा सिखाया भी। प्रभारी प्राध्यापक डॉ. रेशमा लाकेश ने बताया कि ब्यूटिशियन के लिए रोजगार के कई बड़े-बड़े अवसर उपलब्ध है। जरूरी नहीं कि बड़े-बड़े इंस्टीट्यूट में ही सीखा जाये यदि आपके पास कौशल है तथा सीखने की इच्छाशक्ति है तो आपकी प्रतिभा आपको इस क्षेत्र में शिखर पर ले जाएगी। रोशलीना ने हेयर स्टाईल के कई तरीकों के विषय में प्रायोगिक तौर पर जानकारी दी। केश सज्जा के विभिन्न आयामों की आसान विधि सीख कर छात्राएँ काफी प्रभावित हुई। गृहविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता सहगल ने भी इस तरह के प्रशिक्षण की उपयोगिता को महत्वपूर्ण बताया। एक्सपर्ट रोशलीना ने ब्यूटीशियन बनने में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं पाठ्यक्रमों की भी जानकारी दी तथा आगे भी महाविद्यालय की छात्राओं के लिये नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए सहमती दी। इस अवसर पर छात्राएँ एवं प्राध्यापक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply