• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा सामुदायिक शिविर का आयोजन

Jan 12, 2019

SSMV NSS Community Campभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के शिक्षा विभाग द्वारा ग्राम कोड़िया में 9 जनवरी को एक दिवसीय सामुदायिक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बी.एड. एवं डी.एल.एड. के प्रशिक्षणार्थी बडी संख्या में उपस्थित रहे। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा गांव में जागरूकता रैली निकाली गयी जिसे महाविद्यालय के निदेशक/प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में शिक्षा, स्वच्छता, दहेज उन्मूलन, नशा उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण, जनसंख्या नियंत्रण, ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ जैसे ज्वलन्त समस्याओं से संबंधित नारे लगाये। ग्रामीणों में जागरूकता लाने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें यह बताया गया कि नारी का शिक्षित होना हर परिवेश में आवश्यक है। यदि वह शिक्षित है तो हर समस्या का समाधान निकालने में सक्षम है। तत्पश्चात् प्रशिक्षणाथिर्यों द्वारा गृह सर्वेक्षण किया गया जिसमें हर वर्ग की शिक्षा, टीकाकरण, ग्राम पलायन, लघुउद्योग, बचत योजना आदि विभिन्न क्षेत्रों पर जानकारी एकत्रित की गयी। सर्वेक्षण के पश्चात् महाविद्यालय की प्राचार्या ने प्रशिक्षणाथिर्यों एवं वहां एकत्रित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सामुदायिक शिविर के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला एवं इसकी अनिवायर्ता को समझाया।
महाविद्यालय के अति. निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि हमारे जीवन की मुख्य धारा ग्रामीण परिवेश है। अत: इससे जुड़े रहना आवश्यक है। शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नीरा पाण्डेय ने सामुदायिक शिविर में सामुदायिक भावना के विकास पर जोर देते हुए कहा कि समुदाय सभ्य समाज की पहचान है। हमें अपनी पहचान बनाये रखने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए।
मध्यान्ह भोजन के उपरांत सगनी घाट ले जाया गया। वहां वैदिक परंपरानुसार गुरूकुल शिक्षा पद्धति के विषय में जानकारी दी गयी तथा वतर्मान समय में भी जीवित गुरू शिष्य परंपरा का संस्कृत माध्यम में शिक्षा साधना से अवगत कराया गया। शाम 5.00 बजे शिविर का समापन किया गया। इस शिविर में शिक्षा विभाग के प्राध्यापक डॉ. वंदना सिंह, डॉ. संतोष शर्मा, डॉ. गायत्री जय मिश्रा, डॉ. जयश्री वाकणकर, डॉ. मालती साहू, डॉ. लक्ष्मी वर्मा, श्रीमती शिल्पा कुलकर्णी, श्रीमती सुधा मिश्रा, श्रीमती सीमा द्विवेदी एवं श्रीमती सुमीता सिंह उपस्थित रहें।

Leave a Reply