• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद महाविद्यालय के ‘कल्पतरू’ को एनजीओ के रूप में मान्यता

Jan 1, 2019

Kalpataru of Swami Swaroopanand College becomes an NGOभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में शिक्षकों के आर्थिक सहयोग से संचालित ‘कल्पतरू’ इकाई को एन.जी.ओ. कल्पतरु सेवा समिति के नाम से पंजीकृत किया गया है। इस उपलक्ष्य में एवं नववर्ष के शुभ अवसर पर कल्पतरु सेवा समिति द्वारा श्रमिक बस्ती में स्थिति ज्ञानोदय प्राथमिक शाला रुआबांधा के विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री कॉपी, पेन, पेंसिल, शार्पनर, इरेजर, टॉफी आदि वितरित किया गया। कल्पतरु सेवा समिति प्रभारी डॉ. अजीता सजीत ने बताया कल्पतरु को एन.जी.ओ. के रुप में मान्यता मिल गई है अब हम सेवा क्षेत्र में विस्तार कर सकते हैं। प्राचार्या डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने विद्यार्थियों को नववर्ष की बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व बताया ज्ञानोदय प्राथमिक शाला के विद्यार्थी श्रमिक बस्ती से आते हैं। उनके लिये कुछ भी करना मन को संतोष प्रदान करता है। विद्यार्थियों के खिले चेहरे देख प्रसन्नता होती है। विद्यार्थी बहुत प्रतिभाशाली हैं। थोड़ा सा प्रयास करने से बहुत आगे बढ़ सकते है। विद्यार्थी प्रतिभा संपन्न थे। आवश्यकता उन्हें प्रेरित करने की थी। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को कवितायें सुनाई। छात्रों में कही संकोच नहीं। अपनी याद की हुई कविता सुनाने के लिये उत्सुक थे। उन्होंने अनेक छत्तीसगढ़ी व हिन्दी गीत भी सुनाये।
ज्ञानोदय प्राथमिक शाला के प्राचार्य श्री प्रवीण राजपूत ने महाविद्यालय को धन्यवाद दिया व कहा कम संसाधनों में भी हम विद्यालय को संचालित कर रहे है व महाविद्यालय का निरंतर सहयोग मिलता रहा है। इस प्रकार पाठ्य सामग्री मिलने से विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती श्वेता दवे स.प्रा. बायोटेक, आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी डॉ. ज्योति उपाध्याय, डॉ. रजनी मुदलियार विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र, डॉ. सुनीता वर्मा विभागाध्यक्ष हिन्दी ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply