• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

क्रिश्चियन कालेज के विद्यार्थियों ने किया 36 आईएनसी का शैक्षणिक भ्रमण

Feb 24, 2019

CCET Industrial Visitभिलाई। क्रिश्चियन कालेज आफ इंजिनियरिंग एण्ड टेक्नोंलाजी के छठवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों को सैद्धान्तिक तथा प्रायोगिक तकनीकी ज्ञान वर्धन एवं औद्योगिक निपुणता के लिए 36 आईएनसी, रायपुर का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। छात्रों के मार्गदर्शन एवं सहयोग हेतु कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर आशीष मिसाल एवं काजल वर्मा तथा तकनीकी सहायक के रीना उपस्थित थे। इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को फेब्रिकेशन लैब संबधी नव तकनीकों से अवगत कराना तथा इसमे प्रयुक्त हॉडर्वेयर एवं सॉफ्टवेयर की प्रायोगिक जानकारी प्रदान करना था। छात्रों ने इस शैक्षणिक भ्रमण में आधुनिक उपकरणों जैसे:- 3-डी स्कैनर, 3-डी प्रिन्टर, सीएनसी राउटर, लेजर कटर, विनाईल कटर इत्यादि की कार्य विधि को देखा एवं समझा। इस एक दिवसीय भ्रमण में छात्रों ने राज्य सरकार द्वारा पोषित इनक्यूबेटर 36 आईएनसी के विभिन्न विभागों एवं उन विभागों में होने वाले गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की। फेब्रिकेशन लैब के तकनीशियन ने सभी आधुनिक उपकरणों के बारे में विस्तार से बताया एवं प्रयोग में लाये जाने वाले उपकरणों का प्रदर्शन किया। शैक्षणिक भ्रमण के लिए महाविद्यालय के कार्यकारी उपाध्यक्ष फादर जोस के. वर्गीस, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. दिपाली सोरेन एवं कम्प्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सितेन्द्र ताम्रकार ने भ्रमणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं 36 आईएनसी, रायपुर को सहयोग प्रदान करने एवं शैक्षणिक भ्रमण की अनुमति प्रदान करने के लिए सहृदय धन्यवाद दिया।

Leave a Reply