• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा कॉलेज में शिव योग डीप हीलिंग आॅनलाइन शिविर 2 और 3 फरवरी को

Feb 1, 2019

Acharya Shivanandभिलाई। शिव योग आध्यात्म सेवा समिति, भिलाई के तत्वावधान में आचार्य इशान शिवानंद जी द्वारा 2 व 3 फरवरी, 2019 को रूंगटा कॉलेज कैम्पस (आर-1), भिलाई में दो-दिवसीय शिव योग गहन साधना आॅनलाइन शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर दोनों दिन प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस शिविर में आॅडियो-वीडियो प्रणाली द्वारा आचार्य इशान शिवानंद जी के स्वयं के मार्गदर्शन में संचालित किया जायेगा। इस दौरान साधकों की जिज्ञासाओं व प्रश्नों का समाधान भी आचार्य इशान शिवानंदजी द्वारा टू-वे सिस्टम के माध्यम से दिया जायेगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व आचार्य इशान शिवानंद जी द्वारा रूंगटा कॉलेज में ही 28 एवं 29 अक्टूबर 2017 को इसी टू-वे आॅनलाइन पद्धति द्वारा एलीमेंटल असेन्शन लाइव शिविर का आयोजन किया गया था जिससे प्रदेश के सैकड़ों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। आचार्य इशान शिवानंद जी का विदेशों में यूएसए, साउथ अफ्रिका, आॅस्ट्रिया के दौरे के बाद भारत लौटने पर यह पहला आॅनलाइन शिविर किया जा रहा है। इस शिविर की साधकों में अत्यधिक मांग होने से इसका आयोजन देश में नियमित रूप से प्रत्येक रविवार को आचार्य इशान शिवानंद जी के दिल्ली आश्रम द्वारा किया जाता रहा है। शिव योग के छत्तीसगढ़ राज्य में 36 फोरम संचालित हैं जिनमें 1000 से अधिक साधक नियमित आॅनलाइन ध्यान साधना का लाभ उठा रहे हैं। इस साधना के फलस्वरूप स्वयं की अध्यात्म में उन्नति से व्यापार में वृद्धि, स्वास्थ्य लाभ, पारिवारिक शांति तथा सकारात्मक सोच में बढ़ोतरी हो रही है और इस कारण उनके दैनिक जीवन में भरपूर लाभ हो रहा है। शिवयोग फोरम के माध्यम से गहन साधना में जाना, पांचों शरीर एवं सातों चक्रों की उपयोगिता, श्री विद्या साधना, महामृत्युंजय की साधना से जीवन में अभिष्ट फलों की प्राप्ति, मनुष्य जन्म लेने का उद्देश्य, बॉडी, माइंड एवं सोल की जानकारी प्राप्त होती है।
2 और 3 फरवरी, 2019 को आयोजित इस दो-दिवसीय डीप हीलिंग आॅनलाइन शिविर में भाग लेने हेतु अग्रिम पंजीयन के लिये मोबाइल नं. 9229166600, 9755970290 तथा 8818877444 पर या रूंगटा कॉलेज (आर-1) में प्रत्यक्ष संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply