• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

लंबित आवेदनों का त्वरित निबटारा करें- कलेक्टर कावरे

Feb 1, 2019

Bemetara Collectorबेमेतरा। कलेक्टर महादेव कावरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर कलेक्टर जनदर्शन, जनसमस्या निवारण शिविर, टी.एल. मीटिंग एवं अन्य उच्च कार्यालयों से प्राप्त लंबित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने अधिकारियों को साफ चेतावनी देते हुए कहा कि आज समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले के कुछ विभागों द्वारा अब तक आवेदनों की आॅनलाईन स्थिति का अवलोकन करने के पश्चात अभी भी आवेदन लंबित दर्शा रहे है, यह स्थिति ठीक नहीं है। अन्यथा उनके गोपनीय चरित्रावली (सी.आर.) में प्रतिकूल टिप्पणी करने की चेतावनी दी। अधिकारीगण इसमें रूचि लेकर काम नहीं कर रहे है। जो कार्य बजट से संबंधित एवं विभागाध्यक्ष स्तर पर निराकृत होना है, उसका भी उल्लेख करें और संबंधित आवेदक को भी इसकी लिखित सूचना देंवे। कलेक्टर ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा राजधानी रायपुर में आयोजित कलेक्टर कॉन्फ्रेन्स को संबोधित करते हुए कहा था कि जो समस्या विकासखंड एवं तहसील स्तर में ही निराकृत हो सकती है, वह संबंधित आवेदन एवं शिकायत राजधानी रायपुर तक नहीं आनी चाहिए। कलेक्टर साहबान लोग इस पर विशेष ध्यान दें। कलेक्टर श्री कावरे ने कहा कि अधिकारीगण आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए इसके निराकरण में अपनी संवेदनशीलता का भी परिचय दें। यदि किसी जरूरतमंद एवं पीड़ित व्यक्ति की समस्या का निदान हो जाता है, तो आपको भी आत्म संतुष्टि होगी और आवेदन की लंबित स्थिति भी दर्शित नहीं होगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ एस. आलोक, अपर कलेक्टर एस. आर. महिलांग, एस.डी.एम. साजा उमाशंकर साहू, नवागढ़- देवसिंह उइके, बेरला-आर.पी. आंचला, सभी चार जनपद पंचायत के सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जिलास्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply