• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरुपानंद महाविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी एवं माईक्रोबायोलॉजी के शत प्रतिशत परिणाम

May 1, 2019

SSSSMV Merit Listभिलाई। हेमचंद यादव विष्वविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। एमएससी बायोटेक्नोलॉजी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा भविश्या तलरेजा-80%, रिचा शुक्ला-75%, आकांक्षा सिंह-70% रहा वहीं प्रथम सेमेस्टर बायोटेक की छात्रा वंदना वर्मा-71%, अनवरून्नीषा खान-70% व पूजा साहू का 60% रहा। एमएससी माईक्रोबायोलॉजी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा अमृता दास-63.16%, लीना-62% एवं सीता सिंहा 54.83% रहा। प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी शिव कुमार-71% एवं अकांक्षा साहू-65% रहा। विद्याथिर्यों की इस उपलब्धि पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आई.पी. मिश्रा, स्वरुपानंद महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक शर्मा एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने दोनो विभागों के विद्याथिर्यों तथा बायोटेक्नोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ. शिवानी ळर्मा एवं माईक्रोबायोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ. शमा ए.बेग तथा समस्त प्राध्यापकों को बधाई दी एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply