• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

11वीं, 12वीं कॉमर्स शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास आवश्यक – डॉ. संतोष राय

May 1, 2019

Dr-Santosh-Raiभिलाई। कॉमर्स गुरू डॉ संतोष राय का मानना है कि कॉमर्स के छात्रों के लिए अकादमिक श्रेष्ठता के साथ साथ व्यक्तित्व विकास भी बेहद आवश्यक है। उनकी संस्था में बच्चों की अंग्रेजी तथा व्यक्तित्व विकास पर भी फोकस किया जाता है जिसकी वजह से छात्र आत्मविश्वास से भरपूर होकर अपने अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये तैयार हो जाते हैं। संस्था से सी.एम.ए. उत्तीर्ण अदिती गंगवानी (वी.आई.पी. बैग्स कंपनी में 10 लाख रू. के पैकेज), सिद्धार्थ टोपे, कौस्तुब, भावना, वर्शा देवांगन (सिटको कंपनी में लगभग 9 लाख रूपये के पैकेज) मे चयनित हुए हैं।11वीं, 12वीं सी.ए./सी.एस./सी.एम.ए. में शानदार परीक्षा परिणाम देने वाली संस्था के संचालक डॉ. संतोष राय ने बताया कि कॉमर्स शिक्षा आज के समय की जरूरत है लेकिन उससे भी ज्यादा आवश्यक हैं कि कॉमर्स के छात्रों का सर्वांगीण विकास हो। 196 जोनल मार्केट सेक्टर-10 में संचालित संस्था के संचालक ने आगे बताया कि संस्था से सी.एम.ए. उत्तीर्ण अदिती गंगवानी (वी.आई.पी. बैग्स कंपनी में 10 लाख रू. के पैकेज), सिद्धार्थ टोपे, कौस्तुब, भावना, वर्शा देवांगन (सिटको कंपनी में लगभग 9 लाख रूपये के पैकेज) मे चयनित हुए हैं। संस्था छात्रों को जी.डी.पी.आई. और सेमीनार के माध्यम से मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य करने योग्य तैयार कराती हैं। संस्था में एैसे छात्र-छात्राएँ जिनका पढ़ने में मन नहीं लगता, छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा होते हैं एवं चिड़चिड़ाते हैं उनके लिये सॉइकोलॉजिस्ट मिट्टू मैम द्वारा फेस-टू-फेस काउंसिलिंग की कक्षाएँ संचालित होती हैं।
डॉ. संतोष राय ने आगे बताया की छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु पढ़ाई के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को स्वच्छता, मित्रता, शालीनता, संयम और आपसी मेल-जोल का पाठ भी पढ़ाया जाता हैं। संस्था में प्रतिदिन शाम 7.30 से 8.30 बजे तक नि:शुल्क छात्र-छात्राओं कीे पैरेन्टस के साथ कैरियर काउंसिलिंग की जाती हैं तथा यहां प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्रों को समय-समय पर विशय विशेषज्ञों के माध्यम से जी.डी.पी.आई. की तैयारी करायी जाती हैं। डॉ. संतोष राय सर आगे कहते हैं कि ‘जेब में हाथ रखकर गाय का दूध नहीं निकाला जा सकता, उसी तरह सिर्फ सोचने से कैरियर नहीं बनता, अच्छे कैरियर के लिए पढ़ना पड़ता हैं।’ संस्था में आज प्रोफेशनल शिक्षकों की एक सशक्त टीम हैं जिसमें प्रमुख रूप से साइकोलॉजिस्ट मिठ्टू मैडम, सी.ए.प्रवीण बाफना, सी.ए.केतन ठक्कर, सी.ए. दिव्या रत्नानी, पीयूष जोशी, प्रियंका शर्मा, अभिषेक राय, नेहा वर्मा हैं।

Leave a Reply