• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पीजी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की प्राचार्य डॉ अभिलेखा ह्यूस्टन आमंत्रित

Sep 25, 2019

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित पीजी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग (पीजीकॉन) की प्रिंसिपल डॉ. अभिलेखा बिस्वाल अमेरिका के ह्यूस्टन में 26 से 28 सितम्बर, 2019 तक होने वाली इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस एण्ड एक्जीबिशन इन गाइनकॉलजी (आईसीसीजीओ यूएसए-2019) में शामिल होंगी। डॉ. अभिलेखा बिस्वाल के अनुभव को देखते हुए इस कॉन्फ्रेंस हेतु इन्हें की-नोट स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया है। इसका आयोजन गाइनकॉलजी यूएसए-2019 इन लीडरशिप एण्ड कमेटी द्वारा किया जा रहा है। गौरतलब है कि यह गाइनकॉलजी विषय से संबंधित सबसे वृहद स्तर पर किया जा रहा आयोजन तथा सबसे विशाल विकसित हो रहा साइंटिफिक नेटवर्क है।भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित पीजी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग (पीजीकॉन) की प्रिंसिपल डॉ. अभिलेखा बिस्वाल अमेरिका के ह्यूस्टन में 26 से 28 सितम्बर, 2019 तक होने वाली इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस एण्ड एक्जीबिशन इन गाइनकॉलजी (आईसीसीजीओ यूएसए-2019) में शामिल होंगी। डॉ. अभिलेखा बिस्वाल के अनुभव को देखते हुए इस कॉन्फ्रेंस हेतु इन्हें की-नोट स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया है। इसका आयोजन गाइनकॉलजी यूएसए-2019 इन लीडरशिप एण्ड कमेटी द्वारा किया जा रहा है। गौरतलब है कि यह गाइनकॉलजी विषय से संबंधित सबसे वृहद स्तर पर किया जा रहा आयोजन तथा सबसे विशाल विकसित हो रहा साइंटिफिक नेटवर्क है।इससे पूर्व डॉ. अभिलेखा बिस्वाल को वर्ष 2017 में राष्ट्रपति द्वारा फ्लोरेंस नाइटिंगल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है वहीं नर्सिंग क्षेत्र में उत्कृष्टता को देखते हुए इंटरनेशनल पब्लिशिंग होम, नई दिल्ली द्वारा बेस्ट सिटिजन अवार्ड 2012 तथा नेशनल एण्ड इंटरनेशनल कम्पेन्डियम द्वारा बेस्ट एजुकेशनिस्ट अवार्ड से नवाजा जा चुका है।
डॉ. अभिलेखा ने अपनी जीवन-यात्रा में मिल रही इन उपलब्धियों के लिये भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी तथा पीजीकॉन के चेयरमेन विजय कुमार गुप्ता, ट्रस्टी तथा सेक्रेटरी सुरेन्द्र गुप्ता, बीईटी के सभी ट्रस्टीज सहित पी.जी. कॉलेज आॅफ नर्सिंग के समस्त फैकल्टी मेम्बर्स, स्टाफ, स्टूडेंट्स एवं अपने पेरेंट्स, संबंधियों तथा शुभचिंतकों से मिली प्रेरणा व हृदयपूर्वक सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया है वहीं भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के समस्त ट्रस्टीज, पीजीकॉन के समस्त फैकल्टी मेम्बर्स तथा स्टूडेंट्स ने डॉ. अभिलेखा बिस्वाल को इस अवसर पर अपनी शुभकामनायें देते हुए इनकी निरंतर प्रगति की कामना की है।

One thought on “पीजी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की प्राचार्य डॉ अभिलेखा ह्यूस्टन आमंत्रित”
  1. Congratulations! It is a great honour. The same town where Modi addressed 50000 strong gathering! Hope Abhilekha ji will leave a mark.

Leave a Reply