• Wed. May 1st, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शिकागो में अप्रवासी छत्तीसगढ़ियों का पहला सम्मेलन, ‘नाचा’ की बड़ी उपलब्धि

Sep 5, 2019

शिकागो। उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ी एसोसिएशन ‘नाचा’ ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का यहां आयोजन किया। इसमें राजनेताओं के साथ ही अन्य स्टेक होल्डर्स भी शामिल हुए। पद्मश्री डॉ सुरेन्द्र दुबे आयोजन के विशिष्ट अतिथि थे जिन्होंने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। शाम को आयोजित कवि सम्मेलन में उन्होंने श्रोताओं को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। नाचा की संस्थापक एवं इसके शिकागो चैप्टर की अध्यक्ष दीपाली सरावगी को लीडर आइकन अवार्ड से नवाजा गया। नाचा की महासचिव सोनल अग्रवाल को स्टार अचीवर अवार्ड दिया गया।शिकागो। उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ी एसोसिएशन ‘नाचा’ ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का यहां आयोजन किया। इसमें राजनेताओं के साथ ही अन्य स्टेक होल्डर्स भी शामिल हुए। पद्मश्री डॉ सुरेन्द्र दुबे आयोजन के विशिष्ट अतिथि थे जिन्होंने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। शाम को आयोजित कवि सम्मेलन में उन्होंने श्रोताओं को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। नाचा की संस्थापक एवं इसके शिकागो चैप्टर की अध्यक्ष दीपाली सरावगी को लीडर आइकन अवार्ड से नवाजा गया। नाचा की महासचिव सोनल अग्रवाल को स्टार अचीवर अवार्ड दिया गया।NACHA-Convention-Chicago शिकागो। उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ी एसोसिएशन ‘नाचा’ ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का यहां आयोजन किया। इसमें राजनेताओं के साथ ही अन्य स्टेक होल्डर्स भी शामिल हुए। पद्मश्री डॉ सुरेन्द्र दुबे आयोजन के विशिष्ट अतिथि थे जिन्होंने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। शाम को आयोजित कवि सम्मेलन में उन्होंने श्रोताओं को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। नाचा की संस्थापक एवं इसके शिकागो चैप्टर की अध्यक्ष दीपाली सरावगी को लीडर आइकन अवार्ड से नवाजा गया। नाचा की महासचिव सोनल अग्रवाल को स्टार अचीवर अवार्ड दिया गया।‘नाचा’ के इस आयोजन ने यहां इतिहास रच दिया। कार्यक्रम में यूएसए कांग्रेस के राजा कृष्णमूर्ति, सेनेटर लॉरा एलमैन, शिकागो में भारतीय महावाणिज्यदूत सुधाकर दलेला, शॉमबर्ग टाउनशिप के ट्रस्टी निमिश जानी, एयर इंडिया की मिडवेस्ट मैनेजर मालिनी वैद्यनाथन, काउंसिल सदस्य पैटी गस्टिन एवं अशोक लक्ष्मण के साथ ही न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, मिशिगन, कैलीफोर्निया, टेक्सास, सिएटल, ओहायो, कनाडा आदि से बड़ी संख्या में अप्रवासी भारतीय शामिल हुए।
अतिथियों ने छत्तीसगढ़ की खूबसूरती की सराहना करते हुए प्रवासी छत्तीसगढ़ियों के हितों को आगे बढ़ाने की बात कही। नाचा के कार्यकारी अध्यक्ष गणेश कर ने नाचा की परिकल्पना एवं उद्देश्यों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि नाचा का जल्द ही यूके, आॅस्ट्रेलिया, जर्मनी समेत अन्य देशों में विस्तार किया जाएगा। इसकी रूपरेखा बनाई जा रही है।
कार्यकारी उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने नाचा द्वारा छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों के लिए शुरू किये जा रहे स्कॉलरशिप प्रोग्राम के बारे में बताया। कोषाध्यक्ष नितिन विश्वकर्मा ने महाविद्यालयीन बच्चों के लिए शुरू किये जा रहे स्कॉलरशिप योजना के बारे में बताया।
NACHA-Chicago-Convention Dinesh-Kar-NACHAनाचा की संस्थापक एवं इसके शिकागो चैप्टर की अध्यक्ष दीपाली सरावगी को लीडर आइकन अवार्ड से नवाजा गया। अवार्ड सेरेमनी का संचालन मूर्ति पतुरी एवं नितिन विश्वकर्मा ने किया। नाचा की महासचिव सोनल अग्रवाल को स्टार अचीवर अवार्ड दिया गया। बेस्ट कंट्रीब्यूटर अवार्ड निर्मल साहू, शोभा देलदुरी, तिजेन्द्र साहू, रागिनी साहू, सोनू जोशी, शशी साहू, विजय डडसेना, मनोज एवं योगिता सिन्हा, वंदना विश्वास को दिया गया। एंकरिंग शंकर फतवानी, सृष्टि देवांगन, मुनीष कायस्थ, सूरज चंद्राकर एवं दीपाली सरावगी ने किया।
इस अवसर पर एनआरआई परिवारों के बच्चों ने छत्तीसगढ़ी गीतों एवं लोकसंगीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर यह जता दिया कि हजारों मील की दूरी भी उनके दिलों से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को फीका नहीं कर पाई है। एक अन्य प्रतियोगिता में मुथी पतुरी को मिस्टर एनआरआई छत्तीसगढ़ एवं आरती तिवारी को मिस एनआरआई छत्तीसगढ़ के खिताब से नवाजा गया। सभी चैप्टर अध्यक्षों अमन तिवारी, नील जोसेफ, पंकज अग्रवाल, उमा जोशी, मनोज सिन्हा, चमन साहू, राहुल अग्रवाल, आत्मा सिंह, अशोक उपाध्याय एवं संस्थापक अध्यक्ष दीपाली सरावगी ने समारोह को संबोधित किया।शिकागो। उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ी एसोसिएशन ‘नाचा’ ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का यहां आयोजन किया। इसमें राजनेताओं के साथ ही अन्य स्टेक होल्डर्स भी शामिल हुए। पद्मश्री डॉ सुरेन्द्र दुबे आयोजन के विशिष्ट अतिथि थे जिन्होंने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। शाम को आयोजित कवि सम्मेलन में उन्होंने श्रोताओं को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। नाचा की संस्थापक एवं इसके शिकागो चैप्टर की अध्यक्ष दीपाली सरावगी को लीडर आइकन अवार्ड से नवाजा गया। नाचा की महासचिव सोनल अग्रवाल को स्टार अचीवर अवार्ड दिया गया।

Leave a Reply