• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जोनल स्पोर्ट्स मीट में डीएवी इस्पात स्कूल का दबदबा, 7 स्वर्ण सहित 10 पदक

Nov 17, 2019

DAV Ispat Public School Bhilai Wins Zonal Championshipभिलाई। जोनल स्पोर्ट्स मीट 2019-20 में डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 की छात्र छात्राओं का दबदबा रहा। इस स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन कर स्कूली छात्र छात्राओं ने 7 स्वर्ण, दो रजत तथा एक कांस्य पदक झटके। डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट 2019 -20 का आयोजन हुडको भिलाई स्थित डीएवी स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड में किया गया। प्रतियोगिता में 91 स्कूल के 940 छात्र-छात्राओं ने पार्टिसिपेट किया वही डीएवी सेक्टर 2 के प्रतिभाशाली छात्रों ने इस स्पर्धा में कर कई मैडल अपने नाम किए। DAV Girls win Gold in Zonal Sports Meetजोनल मीट स्पर्धा में डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 भिलाई के स्पोर्ट्स टीचर राजेश सिंह के प्रशिक्षण व कुशल मार्गदर्शन में बच्चों ने शानदार उपलब्धियां हासिल की । इस कार्य मे नंदिता देवसिकदर का भी सराहनीय सहयोग रहा। वॉलीबॉल में गर्ल्स की टीम चैंपियन रही। इस स्पर्धा में डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर नेशनल लेवल की स्पर्धा में भी अपनी जगह बनाई। बॉयज में ईशान दारोकर ने स्केटिंग में जीत हासिल की जबकि अश्मित चौधरी, हर्षवर्धन वर्मा, गितिक बघेल तथा अतनु नायक ने कराटे में जीत हासिल की। इसी तरह डोमेन्द्र मौर्य वॉलीबॉल में विजेता रहे।
बॉयज में ईशान ने 500 मीटर स्केटिंग में सिल्वर मेडल तथा 1000 मीटर स्केटिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया। कराटे में अश्मित चौधरी तथा हर्षवर्धन वर्मा ने गोल्ड मेडल हासिल किया। वॉलीबॉल में डोमेंद्र भौर्य एवं टीम ने सिल्वर मेडल हासिल किया।
DAV Ispat Public School brings laurelsवॉलीबॉल में गर्ल्स की टीम चैंपियन रही। वॉलीबॉल में लक्ष्मी साव, तृप्ति पांडे, मेनका राजभर, सुहानी राजभर, प्राची गुजराती, सुप्रिया सिंह, निधि शर्मा ने गोल्ड मेडल हासिल किया, वही कराते में उन्नति अग्निहोत्री ने गोल्ड मेडल तथा एथलेटिक्स में तृप्ति पांडे ने 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल 400 मीटर दौड़ में गोल्ड तथा लांग जम्प में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
इस स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन के आधार पर डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 के छात्र-छात्राओं का चयन नेशनल लेवल स्पर्धा के लिए किया गया है। हैदराबाद आंध्र प्रदेश में होने वाली नेशनल स्पर्धा (स्केटिंग ) में ईशान दारोकर 500 मीटर तथा 1000 मीटर स्पर्धा में तथा कराटे में अश्मित चौधरी तथा हर्षवर्धन वर्मा पार्टिसिपेट करेगा। इसी तरह हरियाणा पानीपत में होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा मे सेक्टर 2 इस्पात क्लब की छात्राएं भाग लेंगी।इस स्पर्धा में तृप्ति पांडे 400 मीटर, 200 मीटर तथा 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस तथा वालीबॉल स्पर्धा में भाग लेंगी।वही उन्नति अग्निहोत्री कराटे तथा वॉलीबॉल में लक्ष्मी साव, मेनका, निधि ,सुप्रिया आदि छात्राएं पार्टिसिपेट करेंगीं। स्कूल के शिक्षक प्रभारी श्रीमती योगिता शर्मा ने छात्र- छात्राओं को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

Leave a Reply