• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में क्रिसमस पर मनाया रेड डे

Dec 24, 2019

DAV Ispat Public School celebrates Red Dayभिलाई। सेक्टर-2 स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में क्रिसमस के साथ रेड डे भी मनाया गया। इस अवसर पर नर्सरी से क्लास टू तक के सभी बच्चे रेड कलर की ड्रेस पहनकर आए। साथ में सेंटा कैप भी लगाए हुए थे। रेड ड्रेस में बच्चे बहुत ही सुन्दर और प्यारे लग रहे थे। इनके साथ सभी टीचर्स भी लाल रंग की ड्रेस में विद्यालय पहुंचे। रेड डे के अवसर पर जहां कक्षाओं को लाल वस्तुओं और खिलौनों से सजाया गया था वहीं स्कूल प्रांगण को क्रिसमस ट्री तथा अन्य वस्तुओं और खिलौनों से सजाया गया था।DAV Ispat Public School celebrates Christmasइस मौके पर बच्चों द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। लाल रंग से संबंधित फलों तथा अन्य वस्तुओं की वेशभूषा में बच्चे मंच पर उतरे तथा उनका महत्व बताया। कोई टमाटर तो कोई सेब बना हुआ था। वहीं कोलगेट, लेटर बाक्स, चैरी, स्ट्रॉबेरी, केचप तथा रेड चिल्ली के सुन्दर वेशभूषा में थे। बच्चों ने कैरोल गीत गाया तथा शानदार डांस की प्रस्तुति भी दी। इस अवसर पर स्कूल शिक्षक प्रभारी श्रीमती योगिता शर्मा ने बच्चों को लाल रंग के विषय में बताते हुए कहा कि लाल रंग प्यार और ताकत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि रंगों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। उन्होंने बच्चों को फलों और सब्जियों को नियमित रूप से खाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बच्चों ने सैंटा क्लॉस बन कर सभी को टॉफी बांटी। कार्यक्रम का संचालन हिना कौसर ने किया।

Leave a Reply