• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

राष्ट्रीय नाट्य स्पर्धा में तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय को द्वितीय स्थान

Dec 22, 2019

दुर्ग। रायपुर में छत्तीसगढ़ फिल्म एण्ड विजुवल आर्ट द्वारा आयोजित हबीब तनवीर राष्ट्रीय नाट्य स्पर्धा में 11 नाटकों का मंचन 04.12.2019 से 18.12.2019 के मध्य हुआ। इस स्पर्धा में शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी, महाविद्यालय, दुर्ग के नाट्य क्लब अभिरंग के छात्रों ने ‘ख्वाहिशें’ नामक नाटक द्वारा अपनी भागीदारी दर्ज कराई एवं स्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।दुर्ग। रायपुर में छत्तीसगढ़ फिल्म एण्ड विजुवल आर्ट द्वारा आयोजित हबीब तनवीर राष्ट्रीय नाट्य स्पर्धा में 11 नाटकों का मंचन 04.12.2019 से 18.12.2019 के मध्य हुआ। इस स्पर्धा में शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी, महाविद्यालय, दुर्ग के नाट्य क्लब अभिरंग के छात्रों ने ‘ख्वाहिशें’ नामक नाटक द्वारा अपनी भागीदारी दर्ज कराई एवं स्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ‘ख्वाहिशें’ का कथानक एक 15 साल के बच्चे के इर्दगिर्द धूमता है जो अपनी ख्वाहिशों के दम पर एक गंदी बस्ती से निकल कर सफल आदमी बनना चाहता है। यह नाटक कई समाजिक मुद्धों जैसे शिक्षा, गरीबी एवं आर्थिक विषमता को रेखांकित करता है। इस नाटक के लेखक भाविक रूपड़ा और निर्देशक हर्षवर्धन पटनायक है।

Leave a Reply