• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद महाविद्यालय में एनसीटीई के निर्देश पर संविधान फेस्ट का आयोजन

Dec 2, 2019

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में एनसीटीई के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंर्तगत निबंध प्रतियोगिता, प्रश्नमंच एवं मौलिक कर्तव्यों पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्देश्यों पर श्रीमती मंजूषा नामदेव ने प्रकाश डालते हुए कहा इस कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थी अपनी आंतरिक प्रतिभा को बाहर लायें एवं स्वयं को निखारें। कार्यक्रम में संयोजिका श्रीमती शैलजा पवार ने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा एवं कौशल को प्रदर्शित करने के लिए अभिप्रेरित किया।भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में एनसीटीई के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंर्तगत निबंध प्रतियोगिता, प्रश्नमंच एवं मौलिक कर्तव्यों पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्देश्यों पर श्रीमती मंजूषा नामदेव ने प्रकाश डालते हुए कहा इस कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थी अपनी आंतरिक प्रतिभा को बाहर लायें एवं स्वयं को निखारें। कार्यक्रम में संयोजिका श्रीमती शैलजा पवार ने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा एवं कौशल को प्रदर्शित करने के लिए अभिप्रेरित किया। भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में एनसीटीई के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंर्तगत निबंध प्रतियोगिता, प्रश्नमंच एवं मौलिक कर्तव्यों पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्देश्यों पर श्रीमती मंजूषा नामदेव ने प्रकाश डालते हुए कहा इस कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थी अपनी आंतरिक प्रतिभा को बाहर लायें एवं स्वयं को निखारें। कार्यक्रम में संयोजिका श्रीमती शैलजा पवार ने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा एवं कौशल को प्रदर्शित करने के लिए अभिप्रेरित किया।जिसमें बी.एड. प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्रो ने भाग लिया। दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रश्न मंच प्रतियोगिता के अंर्तगत चार समूहों (ए)-भास्कर एवं समूह (बी)-निवेष एवं समूह (सी)-माधुरी एवं समूह (डी)-रेनुका एवं समूह का बनाया गया जिसमें अधिकांष प्रश्न मौलिक कर्तव्य धारा 370, संविधान में शैक्षिक अवसरों की समानता से संबंधित थे। जैसे हमारे संविधान के निर्माता कौन थे? और इसे कब लागू किया गया, वतर्मान में जम्मू व काश्मीर से सबंधित संविधान की कौन सी धारा हटायी गयीं और कब। जिसमें प्रथम – माधुरी एवं समूह द्वितीय – रेनुका एवं समूह तृतीय निवेश एवं समूह के छात्रों ने प्राप्त किया।
प्रश्नमंच का संचालन स.प्रा. शिक्षा श्रीमती शैलजा पवार ने किया। परिचर्चा प्रतियोगिता का मुख्य विषय- मौलिक कर्तव्यों पर आधारित था जिसमें आत्मविश्वास के साथ विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रस्तुत किये, जिसका मूल्यांकन निर्णायक समूह द्वारा भाषा में प्रवीणता, आत्मविश्वास एवं विषयवस्तु के आधार पर किया गया जिसमें प्रथम स्थान – दीपिका देवांगन बी.एड. (प्रथम सेमेस्टर), द्वितीय स्थान – नीलम यादव बी.एड. (प्रथम सेमेस्टर) ने प्राप्त किया।
संविधान फेस्ट के दूसरे दिन सेमिनार प्रस्तुत किया गया जिसमें रश्मि कंवर, रचना, सूरज ने आर्टिकल 370 पर अपने विचार रखे एवं कहा धारा 370 के हट जाने से जम्मू काश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सभी नागरिक एक है एवं एक देश एक झंडे के सपने को हम पूर्ण कर सकें।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंर्तगत एकल गान प्रतियोगिता में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गये जिसमें बी.एड प्रथम सेमेस्टर की दीपिका देवांगन एवं जानकी तथा द्वितीय स्थान पर बी.एड प्रथम सेमेस्टर डाजेन्द्र ने प्राप्त किया। समूह गान प्रतियोगिता में विभिन्न समूहों ने अपनी प्रस्तुती दी जिसमें कामीनी एवं समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसमें रष्मि कंवर, कौषिल्या, वर्शा, माधुरी, रीतिका षामिल थी। एकल नृत्य प्रतियोगिता प्रथम स्थान पर रितुपर्णा घोश एवं द्वितीय स्थान पर कंचन बेलचंदन रही। समूह नृत्य के अंर्तगत प्रथम भारती एंव समूह और द्वितीय जानकी एवं समूह ने प्राप्त किया।
डॉ. दीपक षर्मा मुख्य कायर्कारी अधिकारी स्वरूपानंद महाविद्यालय ने कार्यक्रम आयोजन पर हर्श व्यक्त करते हुये कहा विद्यार्थि अपने संविधान के साथ-साथ उसमें वर्णित मौलिक अधिकार व कर्तव्यों को जान पायेंगे। भारत का संविधान विष्व का सबसे बड़ा व हस्तलिखित संविधान है इसे विष्व के सभी संविधानों को परिवर्तन के बाद बनाया गया है।
प्राचार्या डॉ. हंसा षुक्ला ने कहा हमारे देष की संविधान में कई देषों के महत्वपूर्ण नियमों को लिया गया इसमें षामिल नीति निर्देषकत्व हमारे देष की संस्कृति की सोच को समाहित किये हुए है, जिसे संविधान की आत्मा कहा जाता है, हम संविधान दिवस के माध्यम से संविधान संषोधन के नियमों व उनके अनुच्छेद व अनुसूचियों को जान पायेंगे।

Leave a Reply