• Wed. May 1st, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बी.एड. में भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने पाई दोहरी सफलता

Jan 15, 2020

BEd students of BMM bring Laurelsभिलाई। हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा हाल ही में घोषित बी.एड. तृतीय सेमेस्टर के परिणामों में भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा हॉस्पीटल सेक्टर में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सफलता का परचम लहराया है। कॉलेज स्तर पर प्रथम स्थान गरिमा देशमुख (84.25 प्रतिशत), द्वितीय स्थान पर रश्मि पाण्डे (82.57 प्रतिशत) वहीं तृतीय स्थान संयुक्त रूप से देबास्मिता जेना, पायल मस्के तथा साधना मस्के ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हासिल किया। बी.एड. तृतीय सेमेस्टर के इन परिणामों में सभी छात्रायें प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुईं जिसमें 3 छात्राओं ने 65 से 70 प्रतिशत के मध्य अंक प्राप्त किये वहीं इनके अलावा अन्य सभी छात्राओं ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर शानदार सफलता दर्ज की। गौरतलब है कि महाविद्यालय के बी.एड. स्टूडेंट विगत वर्षों में निरंतर अपने उत्कृष्ट परिणामों से महाविद्यालय को गौरवान्वित कर रहे हैं।
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. संध्या मदनमोहन, महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शासी निकाय के. पटेल, भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव सुरेन्द्र गुप्ता तथा शिक्षा विभाग की हेड डॉ. मोहना सुशांत पंडित ने बी.एड. की छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है वहीं शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं श्रीमती हेमलता सिदार, नीतू साहू, भावना, सुनिशा पैट्रीक एवं नाजनीन बेग ने सफल छात्राओं को बधाई देते हुए भविष्य में भी इनके निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की है।

Leave a Reply