• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा प्ले स्कूल ने धूमधाम से मनाया अपना दूसरा स्थापना दिवस

Jan 30, 2020

Rungta Play school celebrates foundation dayदुर्ग। संजय रूंगटा गु्रप आॅफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा प्ले स्कूल, दुर्ग में प्री प्रायमरी के बच्चों का द्वितीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धीरज बाकलीवाल महापौर, दुर्ग एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय रूंगटा, डायरेक्टर रजनी रूंगटा, साकेत रूंगटा एवं हर्षा रूंगटा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ परंपरागत माँ सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। Rungta-Play-School Foundation day celebrated at Rungta Play Schoolवार्षिक प्रतिवेदन रूंगटा प्ले स्कूल कोआॅडीनेटर रजनी कथूरिया ने पढ़ा। कक्षा प्ले गु्रप से एल के जी तक के बच्चों ने ‘अराऊंड द वर्ल्ड’ थीम पर भिन्न-भिन्न देशों के झंडे को दर्शाते हुए अपने-अपने स्तर पर रंगारंग प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्ले गु्रप से (डेढ़ साल से चार साल तक) एलकेजी तक के बच्चों के बेहतर प्रदर्शन हेतु मुख्य अतिथि ने इनाम देकर सम्मानित किया।
रंग- बिरंगी वेशभूषा में बच्चों ने एक्ट, डांस, गु्रप सांग की शानदार प्रस्तुति देकर दषर्को से तालियाँ बटोरीं ।
मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में सभी बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि रूंगटा प्ले स्कूल बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उत्कृष्ट बनाने की दिशा में काम कर रहा है और तेजी से इस विद्यालय का विकास हो रहा है। अध्यक्ष संजय रूंगटा ने सभी शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए सफल कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आज हमारा सपना साकार हो रहा है और भविष्य में इसी तरह के वार्षिकोत्सव से रूंगटा प्ले स्कूल का प्रांगण बच्चों की खुशी से महकता रहे। विद्यालय प्रमुख अरूप मुखोपाध्याय रूंगटा पब्लिक स्कूल ने कहा कि प्ले स्कूल विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दे रहा है साथ ही तारीफ करते हुए कहा कि यह हमारे लिए सुनहरा मौका है कि बच्चों ने ‘अराऊंड द वर्ल्ड’ थीम पर सभी प्रस्तुति को परिपक्वता से प्रस्तुतिकरण कर चार चाँद लगा दिए। साथ ही समस्त स्टॉफ एवं बच्चो को सफल कार्यक्रम हेतु शुभकामनाएँ भी दी। आभार व्यक्त श्रीमती संध्या देसाई एल के जी टीचर ने किया।

Leave a Reply