• Wed. May 1st, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में मैकेथॉन-2020 के फाइनल राउंड की शानदार शुरुआत

Jan 27, 2020

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 185 टीमों में से चयनित 54 टीमों का फाइनल राउंड शुरू

Makeathon final round begins at SSTCभिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में 27 से 28 जनवरी 2020 तक लगातार 18 घंटे तक चलने वाले मैकेथॉन-2020 के फाइनल राउंड की शानदार शुरुआत हुयी। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मैकेथॉन-2020 में छत्तीसगढ़ राज्य एवं बंगलुरु, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, उड़ीसा समेत देश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों से करीब 185 युवा इंजीनीयरों की टीमों में से 54 टीमों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया।Makeathon-2020 Makeathon-2020 final round beginsफाइनल राउंड के निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. संजय अग्रवाल इगनू नई दिल्ली, डॉ. अविषेक अधिकारी आई.आई.टी भिलाई, डॉ. आर. एन. पटेल एवं डॉ. विवेक गाबा एन.आई.टी. रायपुर, प्रभाकर राव, टेक्निकल एक्सपर्ट, छत्तीसगढ़ स्टेट अर्बन एरिया डेवेलोपमेन्ट अथॉरिटी, पुराणिक ब्रदर्स मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्घाटन सी.एस.वी.टी.यू के माननीय प्रो वाइस चांसलर डॉ. मनोज कुलश्रेष्ठ ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की मैकेथॉन-2020 जैसे आयोजनों से टेक्निकल छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर मिलते है और यूनिवर्सिटी सदैव ऐसे आयोजनों के लिए सभी संस्थानों को हर संभव मदद देने के लिए तत्पर है। उन्होंने आई. पी. मिश्रा जी को इस तरह के कार्यक्रम लगातार करवाने के लिए बधाई भी दी। संस्था के चेयरमैन आई. पी. मिश्रा जी ने भी इस आयोजन पर पूरे देश से मिले टीमों के रिस्पांस पर हर्ष व्यक्त किया और विभाग द्वारा कार्यक्रम को योजनाबद्ध तरीके से कराने पर बधाईया भी प्रेषित की एवं यूनिवर्सिटी को भी धन्यवाद दिया। विभाग के एच.ओ.डी प्रो. डॉ. नवीन गोयल ने अपने उद्बोधन में अपने विभाग के सभी प्रोफेसर्स को फाइनल राउंड की सुव्यवस्था पर बधाई दी। मैकेथॉन-2020 का आयोजन सी.एस.वी.टी.यू के टेकिप-ककक के तत्वाधान में इलेक्ट्रिकल & इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रिकल डिपाटर्मेंट द्वारा संयुक्त रूप से कराया जा रहा है। प्रोग्राम कोआॅडिर्नेटर्स प्रो. डॉ. राजकुमार झापटे एवं प्रो. डॉ. महेश सिंह ने भी छात्रों के साथ समस्त संयोजनों की जानकारी ली एवं सुझाव दिए। इस आयोजन में दोनों ही विभागों के समस्त छात्रों ने उत्साह से अपना भरपूर सहयोग दिया। प्रोग्राम कन्वेनर प्रो. डॉ. नवीन गोयल, प्रो. डॉ. शिम्पी रल्हन एवं प्रो.श्रुति मिश्रा भी कार्यक्रम को जायजा लेते रहे। निर्णायकों ने भी छात्रों के इंनोवेशन्स पर किये गए कामों की काफी सरहरा की। गौरतलब है की इस आयोजन में करीब 15 तकनीकी एवं गैर-तकनीकी संस्थानों ने भी अपना सहयोग प्रदान किया है संस्था की प्रेसीडेंट श्रीमती जया मिश्रा ने आयोजन की सफलता पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया। संस्था क़े डायरेक्टर डॉ.पी.बी.देशमुख ने भी फाइनल राउंड में सभी चयनित टीमों को उत्साहवर्धन किया एवं कार्यक्रम की सफलता पर दोनों ही विभागों को बधाई दी। एस.जी.इ.एस. के चेयरमैन आई.पी.मिश्रा जी ने दोनों ही विभागों क़े समस्त प्राध्यापकों को इस आयोजन क़े लिए अग्रिम बधाई प्रेषित की।

Leave a Reply