• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कोविड-19 में नई संभावनाओं पर श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय वेबीनार आज, यहां करें पंजीयन

Jun 27, 2020

International Webinar in SSMVभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी के आंतरिक गुणवत्ता एवं मूल्यांकन प्रकोष्ठ तथा इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिजिकल एजुकेशन फिटनेस एंड स्पोर्ट्स साइंस एसोसिएशन के सहयोग से कोविड-19 संकट के दौरान नई संभावनाओं पर एक अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन शनिवार को किया गया है। भारतीय समय अनुसार दोपहर 1 बजे प्रारंभ होने वाले इस वेबीनार के मुख्य वक्ता भारतीय राष्ट्रीय बैडमिन्टन टीम के कोच पुलेला गोपीचंद होंगे।श्री गोपीचंद फिजिकल लिटरेसी परए शेर ए बंगला एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय ढाका के डॉ मिर्जा हंसनुज्जमान महामारी काल के बाद उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान के भविष्य पर तथा शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी के डॉ तापस मुखर्जी कोविड.19 दृ पॉजए गेट.सेट.गोए आईएफपीईएफएसएसए के अध्यक्ष प्रोण् राजेश कुमार मानवीय स्वभाव का लचीलापन विषय पर अपनी बात रखेंगे। वेबीनार में अमेरिका और इंगलैड के श्री एंड्रीव, आयुषी, श्री मीझेल एवं श्री केथ डंकन के भेजे गये प्री रिकाडेड विडियोज को प्रदर्शित किया जायेगा क्योंकि भारतीय समयानुसार वहां के समय में बहुत अंतर है।
वेबीनार में डाॅं. अरूणा पल्टा (कुलपति, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग) एवं डाॅं. प्रशांत श्रीवास्तव (डी. एस. डब्ल्यू, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग) भी संबोधित करेगे।
श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेरयमैन आई. पी. मिश्र, अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा वेबीनार के मुख्य संरक्षक होंगे। महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डाॅं. रक्षा सिंह तथा अतिरिक्त निदेशक डाॅं. जे. दुर्गा प्रसाद राव के संरक्षण में यह वेबीनार आयोजित होगा।
वेबीनार की आयोजन सचिव डाॅं. अर्चना झा (विभागाध्यक्ष, हिन्दी विभाग, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई), संयोजक डाॅं. सुबेाध कुमार द्विवेदी (सहा. प्राध्यापक, वाणिज्य विभाग, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई) एवं डाॅं. राहूल मेने (सहा. प्राध्यापक, अग्रेजी विभाग, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई), सह-संयोजक श्री ठाकुर देवराज सिंह (विभागाध्यक्ष, कम्प्यूटर विभाग, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई) एवं श्री विकास चंद शर्मा (सहा. प्राध्यापक, रसायन विभाग, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई), है।
वेबीनार के मॉडरेटर्स डॉ राजेश कुमारए प्रोण् एस चन्द्रशेखरनए डॉ घनश्याम डोकार्टए डॉ सुबोध द्विवेदीए विकास चन्द्र शर्मा एवं डॉ राहुल मेने होंगे।
अंर्तराष्ट्रीय वेबीनार का पंजीयन प्रारंभ है Registration link: https://forms.gle/JwvEjiy4T5xDZg इच्छुक प्रतिभागी दिये दिये गये लिंक से पंजीयन करें। कार्यक्रम के प्रारंभ होने के पूर्व आई. डी एवं पासवर्ड पंजीकृत मेल में भेजा जायेगा। वेबीनार का पूरा सत्र श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के फेसबुक एवं यूटयूब में लाइव संचालन किया जायेगा।

Leave a Reply