• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पाटणकर गर्ल्स कॉलेज की डॉ निसरीन हुसैन को बेस्ट साइंटिस्ट अवार्ड

Jul 14, 2020

Dr Nisreen awarded best scientist awardदुर्ग। शासकीय डॉ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग के प्राणिशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ निसरीन हुसैन को शोध एवं विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट साईंटिस्ट 2019 के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें आईएफआरएफ द्वारा 11 जुलाई 2020 को आयोजित एकेडेमिक एक्सीलेन्स डिजिटल अवार्ड समारोह में प्रदान किया गया जो कि उच्च शिक्षा एवं शोधक्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य हेतु दिया जाता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील चन्द्र तिवारी एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने उन्हें इस उल्लेखनीय सम्मान हेतु शुभकामनाएँ प्रगट की है। डॉ निसरीन के इस सम्मान के पीछे उनके लगातार शोध हेतु किये गये अथक परिश्रम किये हैं। उनके लगभग 40 से अधिक शोधपत्र एवं आलेख विभिन्न शोध पत्रिकाओं ने प्रकाशित हो चुके हैं जो कि अन्तर्राष्ट्रीय मानकों पर सिद्ध हैं एवं उनकी 05 पुस्तकों का भी प्रकाशन हो चुका है, जो मूलतः एण्टी-ऑक्सीडेन्ट और मेडिसिनल प्लांट पर केन्द्रित है।
डॉ निसरीन हुसैन अनेक अकादमिक संस्थानों की आजीवन सदस्य है एवं अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं के संपादक मण्डल पर सुशोभित है। इसके अतिरिक्त उन्होनें यूजीसी के माइनर प्रोजेक्ट पर काम किया है एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी का संयोजन भी किया है। अपनी इस सफलता के लिये ईश्वर को नमन को करते हुए उन्होनें डायरेक्टर-आईएमआरएफ, डॉ डी.बी. रत्नाकर, डॉ भास्कर रेड्डी, डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव, डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव (प्रमुख संपादक, आईजेएसआर) के साथ ही विशेष तौर पर अपने पति मुस्ताक अहमद एवं परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply