• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा डेंटल कॉलेज में अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर विविध कार्यक्रम

Mar 9, 2021

Women's Day celebrated in Rungta College of Dental Sciences and Researchभिलाई। अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इन्टीट्यूशन्श के रूंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एण्ड रिसर्च में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। आयोजन में कॉलेज मैनेजमेंट, शिक्षकों तथा छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के चेयरमेन संजय रूंगटा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती हर्षा रूंगटा उपस्थित रहीं। श्रीमती प्रियंका जैन एवं रश्मि शर्मा आमंत्रित अतिथि थीं। कॉलेज के डीन डॉ सुधीर पवार, नैक कमेटी के चेयरमेन डॉ कार्तिक कृष्णा तथा महिला सेल की कन्वीनर डॉ एना जैन पुंडीर भी मंच पर उपस्थित रहे ।
संस्था के चेयरमेन संजय रूंगटा ने कहा कि आज के युग मे महिलायें पुरूषों के समानांतर नहीं बल्कि आगे निकल रहीं है। सभी क्षेत्र चाहे वो सामाजिक हो या सरहद, महिलायें अपनें कर्तव्य को बखूबी निभा रही है। संस्था में कार्यरत् महिलायें शिक्षा के साथ-साथ, घर भी उतनी ही कुशलता से संभालती हैं। उन्होंने सभी महिलाओं को नमन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था के डीन डॉ सुधीर पवार ने मौजूद सभी महिलाओं की तारीफ की तथा कहा कि कैसे शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र मे महिलायें निरन्तर गति से आगे बढ रही हैं।
आयोजन मे महिलाओं के लिए कई प्रकार की प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया, एकल गायन स्पर्धा मे बीडीएस प्रथम वर्ष की छात्रा क्रीती ने प्रथम स्थान पाया, वहीं ग्रुप डांस मे बीडीएस तृतीय वर्ष के छात्राओं ने बाजी मारी।
नॉन टीचिंग स्टाफ की महिलाओं के लिये सेल्फी प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ जिसमें श्रीमती निर्मला गुप्ता को पुरस्कार मिला। पोस्टर मेकिंग प्रतिस्पर्धा मे प्रथम पुरस्कार कृतिका यादव को मिला तथा द्वितीय स्थान पर कनु पांडे रही। रंगोली प्रतिस्पर्धा मे प्रथम रहीं अदिती तिवारी तथा सत्या सोनी द्वितीय स्थान पर रही। डॉ एना जैन पुंडीर ने आभार प्रदर्शन किया।

Leave a Reply