• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्थापना दिवस पर एमजे कालेज में खुश रहने के टिप्स

May 19, 2021
MJ college celebrates 20th Foundation day

भिलाई। एमजे कालेज ने आज अपनी यात्रा के 20 वर्ष पूर्ण कर लिये। इस अवसर पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोरोना काल के अवसाद को मिटाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रेसिपी काम्पिटीशन, बिंदी लगाओ प्रतियोगिता, हाउजी आदि का आयोजन किया गया।cooking competition at MJ Collegeमहाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने कहा कि कोरोना काल ने लोगों को शारीरिक और आर्थिक चोट पहुंचाने के साथ ही मानसिक रूप से भी त्रस्त किया है। इस स्थिति से उबरने के लिए हमें एक दूसरे का साथ देना होगा। देने में कुछ लेने से ज्यादा खुशी है। इसका ध्यान रखें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्थापना दिवस पर इस वर्ष केवल हंसी खुशी के साथ आपस में कुछ वक्त गुजारना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह लोगों में मानसिक ऊर्जा का संचार करेगा।
आईक्यूएसी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डॉ टी कुमार, आईक्यूएसी प्रभारी अर्चना त्रिपाठी, शिक्षा संकाय की प्रभारी डॉ श्वेता भाटिया, एनएसएस प्रभारी डॉ जेपी कन्नौजे सहित सभी शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply