• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मच्छर मारने हर गली में हो रहा टेमिफॉस का छिड़काव

Jun 24, 2021
Fogging to prevent mosquito borne diseases

भिलाई। भिलाई निगम क्षेत्र में मच्छर उन्मूलन के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे है। निगम भिलाई के स्वास्थ्य विभाग का अमला गली-मोहल्लों के सघन रूप से हैंड स्प्रे से फॉगिंग में जुटे हुए हैं। साथ ही गमले, पानी टंकी की व घरों के कूलरों में भरे हुए पानी की जांच कर खाली करवाना व टेमिफॅास का छिड़काव किया जा रहा है। सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित लोगों को तत्काल अस्पताल जाने की सलाह दी जा रही है। लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूकता के लिए मुनादी भी कराई जा रही है।नगर पालिक निगम, भिलाई के आयुक्त के निर्देश पर जोन कार्यालयों के कर्मचारियों का अमला बारिश के पानी से जलजमाव वाले स्थान पर मलेरिया ऑइल व जला आइल का छिड़काव किया जा रहा है। प्रतिदिन शाम को हैन्ड स्प्रे व वाहन के माध्यम से फॉगिंग किया जा रहा है। घरों में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है ताकि संक्रमण फैलाने वाले कारकों को समूल नष्ट किया जा सके।
सेक्टर 4 में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हर घर पहुंचकर कूलरों के पानी, गमला, पानी टंकी, खुले स्थान पर रखे हुए टायर व अनुपयोगी पात्र में भरे पानी में लार्वा की जांच कर रहे है। लार्वा मिलने पर तत्काल टेमिफॉस का छिड़काव कर लार्वा को नष्ट किया जा रहा है। कहीं भी बारिश के पानी से जलजमाव होने वाले स्थानों पर कच्चा रास्ता बनाकर पानी की निकासी करने के साथ वहां पर मलेरिया ऑयल व जला ऑयल छिड़काव किया जा रहा है ताकि ऐसे स्थानों पर लार्वा को पनपने का अवसर न मिले। जिन घरों में लार्वा और डेंगू के मरीज मिले थे, उनके घर के आस पास विशेष टीम बनाकर कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply