• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कल्पतरु सेवा समिति ने किया शिक्षण सामग्री का वितरण

Jul 27, 2021
Kalpataru of SSSSMV helps orphanage students

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपांनद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको भिलाई के शिक्षकों के आर्थिक सहयोग से चलाये जाने वाली ‘कल्पतरु सेवा समिति’ द्वारा अशर्फिया मदरसा यतीम खाना, कसारीडीह दुर्ग में शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया। समिति की सचिव डॉ. अजीता सजीत ने बताया कि जरुरतमंद विद्यार्थियों को कॉपी ज्यामिंती बॉक्स, पेंसिल, बॉक्स, रबड़, पेन आदि वितरित किया गया। जिससे विद्यार्थियों को आगे शिक्षा ग्रहण करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।कल्पतरु सेवा समिती की अध्यक्ष डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा कल्पतरु सेवा समिति का मुख्य उद्देश्य बेसहारा व आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को सहायता कर समाज के मुख्य धारा में शामिल करना है। अशर्फिया मदरसा की संचालिका दीपाली बिबाय ने महाविद्यालय के कल्पतरू सेवा समिति की सराहना करते हुय कहा कि शिक्षण सामाग्री मिलने की प्रसन्नता विद्यार्थियों के चेहरे से ही दिख रही थी शिक्षण सामग्री मिलने से विद्यार्थी अपना अध्ययन सुचारू रूप से कर सकते है। समाज के सदस्य इस तरह अपनी सहभागिता निभाये तो यहां के विद्यार्थी भी ज्ञानार्जन कर समाज के मुख्य धारा मे शामिल हो सकेगे व सामान्य नागरिक की तरह जीवन यापन कर सकेंगे।
महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक शर्मा ने शिक्षकों के प्रयास की सराहना की व आगे भी लोगों को सहायता प्रदान करने की बात कहीं। शिक्षण सामग्री वितरण करने में स.प्रा. मीना मिश्रा विभागाध्यक्ष गणित, स.प्रा. रजनी मुदलियार विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र ने सहयोग प्रदान किया। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक कल्पतरू सेवा समिती के सदस्य है तथा सभी समिती के माध्यम से सेवा कार्य हेतु संकल्पित हो।

Leave a Reply