• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज में जन्माष्टमी पर नृत्यनाटिका का मंचन

Aug 30, 2021
Janmashtami at MJ College Bhilai

भिलाई। एमजे कालेज में आज जन्माष्टमी के अवसर पर नृत्यनाटिका का मंचन किया गया। आईक्यूएसी तथा ड्रामा क्लब “रंगमंच” के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से गीता उपदेश तक की कथा को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने का प्रयास किया। छात्रा डेमिन, दिव्या, जागेश्वरी, मीनाक्षी, चित्रा, इशिका, पिंकी एवं छात्र पंकज तथा अनुज ने श्रीकृष्ण, श्रीराधा, रुक्मणी, सुदामा, वासुदेव, पूतना एवं गोपियों की भूमिका निभाई। Janmashtami celebration at MJ College Bhilaiबच्चों ने आंधी तूफान के बीच श्रीकृष्ण के कारागार में जन्म और जन्म लेते ही माता से बिछोह, बाल लीला, पूतना का वध, रासलीला, सुदामा की आवभगत तथा महाभारत के दौरान अर्जुन को श्रीकृष्ण द्वारा दिए गए उपदेश “भागवत गीता” को अत्यंत खूबसूरती से प्रस्तुत किया।
प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे के मार्गदर्शन में आईक्यूएसी प्रभारी अर्चना त्रिपाठी, रंगमंच के संयोजक दीपक रंजन दास, पीएम अवंतिका, रजनी कुमारी, नेहा महाजन, गायत्री गौतम ने कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आरंभ में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया तथा बाल गोपाल को झूले में रखकर उन्हें झुलाया गया। महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने कार्यक्रम की सफलता पर पूरी टीम को साधुवाद दिया।

Leave a Reply