• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

राष्ट्रीय हिंदी पत्र लेखन प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह

Mar 10, 2022
SSSSMV and FSNL event culminates

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में हिंदी विभाग एवं फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय हिंदी पत्र लेखन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। एफएसएनएल के एजीएम (पीएंडए) पंकज त्यागी मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता महाविद्यालय के सीईओ डॉ दीपक शर्मा ने की। विशेष अतिथि के रूप में एफएसएनएल के राजभाषा अधिकारी छगनलाल नागवंशी एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला मंचासीन थीं। निर्णायक ममता ध्रुव व्याख्याता हिंदी शासकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय दुर्ग व निशा तिवारी वरिष्ठ साहित्यकार थी।
प्रतियोगिता में देशभर के 98 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है:- प्रथम- विनीता कांगे भिलाई महिला महाविद्यालय एवं भूमिका साहू स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय भिलाई, दूसरे स्थान पर मोनिका पटेल केएमटी शासकीय कन्या महाविद्यालय रायगढ़ तथा तृतीय स्थान पर राधिका वर्मा शासकीय कमला देवी राठी महिला पीजी कॉलेज राजनांदगांव। सांत्वना पुरस्कार गांभीर्य पटेल शासकीय नेमीचंद जैन कला वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय दल्ली राजहरा, सोनिका दिवाकर शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय गरियाबंद , सुनीता साहू शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर, थानेश्वरी देशमुख शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा जिला बालोद, रेणुका पटेल भिलाई महिला महाविद्यालय भिलाई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जानकी जंघेल सहायक अध्यापक गणित दीक्षा साहू,सहायक अध्यापक गणित, ने विशेष योगदान दिया कार्यक्रम में मंच संचालन सहायक प्राध्यापक संयुक्ता पाढी विभागाध्यक्ष अंग्रेजी धन्यवाद सुपर्णा श्रीवास्तव सहायक अध्यापक हिंदी ने दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्राध्यापिका एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।

Leave a Reply