• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

वैशाली नगर कालेज में मना अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

Mar 10, 2022
Womens Day celebrated in Vaishali Nagar College

भिलाई। इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर भिलाई में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद’ की ‘डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन’ डॉ. विजय लक्ष्मी नायडू की विशिष्ट उपस्थिति में महिलाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक नाटक भी खेला गया।Womens Day celebrated in Vaishali Nagar College
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका मेश्राम ने नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज की नारी पुरुष का सम्मान भी करती है तथा उनकी ढाल भी बनती है। डॉ. विजय लक्ष्मी नायडू ने स्वच्छता संबंधी जागरूकता के साथ महिला दिवस की सबको बधाई दी। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. मेरीली रॉय ने महिलाओं को अपने अधिकार के प्रति सजग एवं सतर्क रहने को आवश्यक बताया। महिला सेल प्रमुख डॉ. रविंदर छाबड़ा ने छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रयोग करते हुए महिलाओं के प्रति उनके अधिकार एवं उनके साथ होने वाले शोषण के विरुद्ध आवाज उठाने की प्रेरणा दी।
एनएसएस के छात्र छात्राओं के द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ बुनियाद पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जो पूरी तरह से कन्या की शिक्षा पर केन्द्रित था। प्रो. एम. जयश्री रेड्डी द्वारा कविता पाठ किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राध्यापक डॉ कैलाश शर्मा, डॉ एस. के. बोहरे, प्रो. सुशीला शर्मा, डॉ. किरण रामटेके, प्रो. कौशल्या शास्त्री, प्रो. महेश कुमार अलेन्द्र एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. चांदनी मरकाम के द्वारा किया गया।

Leave a Reply