• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

महिला दिवस पर एमजे कालेज ने छेड़ा अनूठा अभियान

Mar 10, 2022
Womens Day celebrated by MJ College

भिलाई। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एमजे कालेज ने पालीथीन कैरी बैग्स के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया। महाविद्यालय द्वारा इसकी शुरुआत परियापारा बस्ती से की गई। लोगों को कपड़े का थैला देकर उन्हें सब्जी आदि लाने के लिए थैला घर से लेकर जाने का संदेश दिया गया।
महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर की प्रेरणा एवं प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ ही टीचिंग स्टाफ भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्राचार्य ने बताया कि अधिकांश लोग अब बाजार किसी तैयारी के साथ नहीं जाते। जहां जो सूझा खऱीद लिया और कैरीबैग मांग लिया। कुछ ही लोग रह गए हैं जो सब्जी फल आदि लेने के लिए घर से थैला लेकर चलते हैं। लोगों को थैला लेकर ही बाजार जाने के लिए प्रेरित करने उन्हें कपड़े का थैला दिया जा रहा है।
इस अभियान में सहायक प्राध्यापक शकुन्तला जलकारे, पीएम अवंतिका, रजनी कुमारी, आराधना तिवारी, स्नेहा चन्द्राकर सहित छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Leave a Reply