• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पर्यावरण संरक्षण हेतु हम स्वयं पहल करें – डॉ अरुणा पल्टा

Jun 6, 2022
Environment Day at Hemchand Yadav University

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अरुणा पल्टा ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण हेतु हम स्वयं पहल करें। धीरे-धीरे लोग साथ आते जायेंगे। कार्यक्रम के रूप में लोग बड़ी संख्या में पौधा रोपण तो कर लेते है, परन्तु सही देखभाल के अभाव में अनेक पौधे मर जाते हैं अतः हम सब का यह दायित्व है कि प्रत्येक लगाये गये पौधे का सही देखभाल करें। पृथ्वी ही एक मात्र ऐसा ग्रह है जहां जीवन संभव है, अतः हम सभी को इसका संरक्षण करना चाहिए।
ये उद्गार हेमचंद यादव विष्वविद्यालय, दुर्ग की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने विश्वविद्यालय द्वारा श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त कियें। डॉ. पल्टा ने बताया कि यूएनओ द्वारा सत्र 2022 हेतु घोषित विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ’’केवल एक पृथ्वी’’ रखी गई है। जिसका तात्पर्य है कि पृथ्वी ही एक मात्र ऐसा ग्रह है जहां जीवन संभव है, अतः हम सभी को इसका संरक्षण करना चाहिए।
कार्यक्रम के आरंभ में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस की शुरूआत एवं उसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि 1972 में स्टॉकहोम सम्मेलन में पहली बार पर्यावरण संरक्षण संबंधी घोषणा के 50 वर्ष पूर्ण होने पर इस वर्ष 2022 में मनाये जा रहे विश्व पर्यावरण दिवस का विशेष महत्व है।
कार्यक्रम के दौरान अतिथि को विश्वविद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भी भेंट किये गये।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप ने विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व पर चर्चा करते हुए इसे सामूहिक दायित्व बताया। श्री कुलदीप ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों, प्राध्यापाकों, कर्मचारियों एवं महाविद्यालयों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने में मदद मिलती है। श्री कुलदीप ने कहा कि पौधे लगाने से ज्यादा उसका संरक्षण आवष्यक हैं।
श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, भिलाई के अतिरिक्त निदेशक, डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने बताया कि श्री शंकराचार्य ग्रुप के सभी महाविद्यालयों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति उल्लेखनीय कार्य किया है। भिलाई, दुर्ग में सर्वप्रथम पुष्पगृच्छ के स्थान पर पौधे सम्मान स्वरूप भेंट देने की पंरपरा श्री शंकराचार्य महाविद्यालय द्वारा ही आरंभ की गई। डॉ. जे दुर्गाप्रसाद राव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय,दुर्ग द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में अंर्तमहाविद्यालयीन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनका पुरस्कार वितरण भी अतिथियों ने किया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में प्रथम स्थान पर सांई महाविद्यालय, सेक्टर 06 भिलाई, द्वितीय स्थान पर मनसा कॉलेज ऑफ एजुकेषन, कोहका भिलाई एवं शैलदेवी महाविद्यालय, अण्डा, दुर्ग, तृतीय स्थान पर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई एवं स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती कॉलेज, हुडको भिलाई ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार के रूप में कॉनफ्लूएंस कॉलेज ऑफ हायर एजुकेषन, राजनांदगांव, घनष्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय दुर्ग, शासकीय चन्दुलाल चन्द्राकर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, धमधा, शासकीय कोदुराम दलित महाविद्यालय, नवागढ, बेमेतरा, शासकीय एकलव्य महाविद्यालय, डौंडी लोहारा बालोद ने प्राप्त किया।
प्राध्यापकों एवं शोध छात्र-छात्राओं हेतु आयोजित पावर प्वाइंट ऑनलाईन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डॉ रचना चैधरी, सहायक प्राध्यापक श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई, द्वितीय स्थान पर कंचन सिन्हा, सहायक प्राध्यापक श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई, तृतीय स्थान पर विजय मानिकपुरी, सहायक प्राध्यापक, कॉनफ्लूएंस कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन, राजनांदगांव, एवं तृप्ती खनंग, सहायक प्राध्यपक, घनष्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय दुर्ग, सांत्वना पुरस्कार के रूप में डॉ अनिता पांडे, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई ने प्राप्त किया।
विष्वविद्यालय तथा अन्य महाविद्यालयों के कर्मचारियों हेतु आयोजित निबंध में प्रथम स्थान पर श्री दीपक परघनिया, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव, द्वितीय स्थान पर जी. डेविड राजु लैब अटेडेंट, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई एवं तृतीय स्थान पर सचिन धागत, ऑफिस असिसटेंट, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई एवं सांत्वना पुरस्कार के रूप में नीलिमा साहू, लैब्रियन, स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय, हुडको भिलाई, मोंटू चक्रवर्ती, बुक लिफ्टर, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई एवं सुरज कुमार देवांगन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय, हुडको भिलाई, को प्राप्त हुआ।
विष्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थियों हेतु आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ओमप्रकाश यदु, बीए.बीएड., संदीपनी अकादमी अछोटी, दुर्ग, द्वितीय स्थान पर चित्रगुप्त, एमएससी द्वितीय सेमेस्टर, कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भिलाई नगर, दुर्ग एवं दिव्या चौधरी, एमएससी द्वितीय सेमेस्टर, कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भिलाई नगर, दुर्ग, तृतीय स्थान पर नंदनी तांडी, बी.कॉम प्रथम वर्ष, जी.एस. आर्य कन्या महाविद्यालय, दुर्ग, एवं तृष्णा नायर, बीएड, द्वितीय सेमेस्टर, भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई, सांत्वना पुरस्कार के रूप में तान्या चक्रवर्ती, बीएड, चतुर्थ सेमेस्टर, सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई, एवं डिम्पल नंदेष्वर बीएससी प्रथम वर्ष को प्राप्त हुआ।
विश्व पर्यावरण दिवस समारोह में विष्वविद्यालय के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल, राजेन्द्र चौहान, खेल संचालक, डॉ. एलपी वर्मा, एनएसएस समन्वयक, डॉ आर.पी. अग्रवाल, वित्त अधिकारी, सुशील गजभिये, सहायक कुलसचिव, डॉ. सुमीत अग्रवाल, हिमांशु शेखर मंडावी तथा स्वरूपानंद कॉलेज, हुडको की प्राचार्य, डॉ. हंसा शुक्ला, मनसा कॉलेज की प्राचार्य, डॉ. स्मिता सक्सेना, शैल देवी महाविद्यालय, अण्डा की प्राचार्य, डॉ. सुमन बलियान, सांई कॉलेज, भिलाई की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. ममता सिंह तथा प्राचार्य, डीबी तिवारी एवं घनष्याम आर्य कन्या की प्राचार्य, डॉ. नीतू सिंह, तथा शंकराचार्य कॉलेज की उपप्राचार्य, डॉ. अर्चना झा सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थें।

Leave a Reply