• Tue. Apr 30th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र आमंत्रण

Jul 9, 2022
Applications invited for KCBKR Award

बेमेतरा। छ.ग. शासन कृषि विभाग के आदेशानुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष 2022 में भी डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार के लिए कृषको से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। आवेदन पत्र विकासखंड के कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से निः शुल्क प्राप्त किया जा सकता है। पुरस्कार हेतु चयनित कृषक को राशि 2 लाख रू. एवं प्रशस्ति पत्र शासन द्वारा प्रदाय किया जावेगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 तक निर्धारित किया गया है।
योग्यता व मापदण्ड:- इस प्रतिस्पर्धा में केवल ऐसे कृषक सम्मिलित होने के लिए पात्र होंगे जो विगत दस वर्षो से कृषि का कार्य छ.ग. क्षेत्र में कर रहे हो, छ.ग. राज्य के मूल निवासी हो, कुल वार्षिक आमदनी में से न्यूनतम 75 प्रतिशत आय कृषि से हो एवं वह कृषक अऋणी कृषक हो। कृषक का चयन एवं मूल्यांकन निम्न बिन्दुओं के आधार पर किया जावेगा-फसल विविधीकरण एवं उत्पादकता वृद्धि हेतु नवीन कृषि तकनीक अपनाने का स्तर। उन्नत कृषि तकनीकी के प्रचार-प्रसार एवं अन्य कृषकों द्वारा अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु प्रयास। विगत तीन वर्षो में विभिन्न फसलो की उत्पादकता का स्तर। कृषि एवं सहयोगी क्षेत्र में कृषक द्वारा किया गया उल्लेखनीय/नवोन्वेषी कार्य।
पुरस्कार कार्य क्षेत्र:-कृषि क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य करने वाले किसान को यह पुरस्कार दिया जावेगा। ऐसा कृषक जो खेती में नवीन तकनीक को अपनाता हो, जिसकी फसल सद्यनता अच्छी हो, समन्वित कृषि प्रणाली एवं फसल विविधीकरण अपनाता हो, कृषि क्षेत्र में नवोन्वेषी कार्य करता हो, भूमि एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो, कृषि संसाधनो का श्रेष्ठतम उपयोग करता हो, कृषि विपणन में जिसका योगदान हो, इत्यादि को यह पुरस्कार दिया जावेगा। डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार हेतु आवेदन कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी में जमा की जा सकती है।

Leave a Reply