• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बिजली के खंभे से गिरकर टूटी कमर, हिलना डुलना भी मुश्किल

Aug 31, 2022
Spine surgery at Hitek Hospital

भिलाई। बिना हारनेस या किसी भी सुरक्षा उपकरण के बिजली के खंभों पर चढ़ना उतरना, तारों को कसना, लंगोट डालना तमाम बिजली कर्मचारियों का रोज का काम है. इसी तरह बिजली का काम कर रहे नवीन कुमार साहू भी एक दिन पैर फिसलने के कारण गिर गए और उनकी कमर टूट गई. काम पर जाना तो दूर, बिस्तर पर करवट बदलना भी मुश्किल हो गया था. उन्हें हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल लाया गया उनकी रीढ़ की सर्जरी कर दी गई.
नवीन कुमार साहू को 2 अगस्त को हाईटेक हॉस्पिटल लाया गया था. जांच करने पर सामने आया कि उसकी रीढ़ की हड्डी चटख गई है. एल-वन में फ्रैक्चर होने के कारण नस दब गई है. इसलिये मरीज का हिलना डुलना तक मुश्किल हो गया है. मरीज को असहनीय दर्द तो था ही, पैरों में कमजोरी भी आ गई थी. न्यूरोसर्जन डॉ दीपक कुमार बंसल ने रीढ़ की सर्जरी कर दी. डॉ बंसल ने बताया कि रॉड और स्क्रू की मदद से उसकी रीढ़ को दुरुस्त किया गया. इससे नस पर पड़ रहा दबाव भी खत्म हो गया और मरीज की रिकवरी भी तेज रही. मरीज का इलाज आयुष्मान योजना के तहत किया गया.
डॉ बंसल ने बताया कि फॉलोअप में मरीज की मानीटरिंग जारी है. मरीज अब बिल्कुल ठीक है और काम पर वापस लौट सकता है.

Diplay Pic Courtesy

Leave a Reply